Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : मायावती धर्मार्थ अस्पताल में चल रहा चिकित्सा शिविर।विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं सैकड़ों मरीज

Laxman Singh Bisht

Mon, May 12, 2025

मायावती धर्मार्थ अस्पताल में चल रहा चिकित्सा शिविर: देशभर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं सैकड़ों मरीजलोहाघाट (चंपावत)। मायावती धर्मार्थ अस्पताल, लोहाघाट में इन दिनों बहुविषयक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो स्थानीय लोगों के लिए एक वरदान बनकर सामने आया है। इस शिविर में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिष्ठित डॉक्टर निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।चर्म रोग और बाल रोग विभाग का शिविर 14 मई तक संचालित किया जाएगा, जिसमें नागपुर-गोंदिया से आए विख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. उदय चौरसिया मरीजों की त्वचा संबंधी समस्याओं का गहन परीक्षण कर उन्हें उपयुक्त इलाज दे रहे हैं। वहीं नागपुर से ही आए डॉ. अंशुमान चौहान बाल रोग विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों की स्वास्थ्य जाँच कर उन्होंने उनके अभिभावकों को जरूरी सुझाव भी दिए।सर्जरी विभाग में लखनऊ के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. नीरज द्विवेदी एवं पुडुचेरी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी. एस. दुबे की सेवाएं आगामी 30 जून तक उपलब्ध रहेंगी। दोनों डॉक्टरों द्वारा विभिन्न प्रकार की शल्य चिकित्सा परामर्श, परीक्षण और आवश्यकतानुसार ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं।साथ डॉक्टर अनुज सिंह राणा लगभग 10 माह से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इसी क्रम में अस्पताल में लगभग एक पखवाड़े तक चला दंत चिकित्सा शिविर भी अत्यंत सफल रहा। हैदराबाद से आईं अनुभवी दंत चिकित्सक डॉ. श्री रंजनी ने सैकड़ों मरीजों का उपचार कर सराहनीय सेवा दी। उनके साथ डॉ. लोकेश जोशी एवं डॉ. बरखा पुनेठा ने भी दंत रोग विभाग में अपना योगदान दिया। दंत चिकित्सा शिविर में रोगियों को जांच, सफाई, दंत निकासी आर सी टी, खोखले दांतों में फिलिंग और अन्य उपचार सेवाएं निःशुल्क दी गईं।

अस्पताल के संचालक स्वामी एकदेवानंद जी के मार्गदर्शन और अस्पताल प्रशासन की समर्पित व्यवस्था ने इस शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अस्पताल स्टाफ के केशव पुनेठा, सतीश पुनेठा, दिनेश जोशी, पंकज चौड़ाकोटी, मनोज पुनेठा, अनिल पुनेठा और मोनिका बिष्ट ने दिन-रात मेहनत कर शिविर की व्यवस्थाएं संभालीं।रविवार को विशेष शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय किमतोली एवं राजीव नवोदय विद्यालय, लोहाघाट में किया गया, जहाँ सैकड़ों ग्रामीण मरीजों को चिकित्सा सेवा प्रदान की गई। इस अवसर पर मायावती आश्रम के स्वयंसेवक त्रिभुवन उपाध्याय, विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश बोरा एवं किमतोली के स्वयंसेवक महेश अधिकारी ने व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया।राजीव नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिश्रा तथा स्वास्थ्यकर्मी कुमारी पूजा मेहरा ने भी सहयोग प्रदान किया और सभी चिकित्सा कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया।यह चिकित्सा शिविर न केवल एक सफल आयोजन सिद्ध हुआ, बल्कि क्षेत्रीय जनता के लिए एक सजीव आशा का स्रोत भी बन गया। मायावती धर्मार्थ अस्पताल की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में अत्यंत प्रभावशाली प्रयास माना जा रहा है।अस्पताल प्रशासन ने सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों, स्वयंसेवकों एवं स्टाफ का आभार जताते हुए यह विश्वास जताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के और चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि दूरदराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोग आधुनिक और गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हो सकें।

जरूरी खबरें