: लोहाघाट:युवा कल्याण विभाग के सहयोग से राय नगर चौड़ी में खुला आधुनिक जिम

युवा कल्याण विभाग के सहयोग से राय नगर चौड़ी में खुला आधुनिक जिम
लोहाघाट के रायनगर चोड़ी के युवा ग्राम प्रधान प्रशासक जितेंद्र राय के प्रयासों व युवा कल्याण विभाग चंपावत के सहयोग से राय नगर चौड़ी के पंचायत घर में युवाओं को नशे से दूर रखने तथा स्वस्थ रखने के लिए जिम खोला गया आज रविवार को गांव के बुजुर्गों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ जिम का उद्घाटन किया गया तथा गांव के युवाओं से नशे से दूर रहने तथा अपने स्वास्थ्य व शरीर से प्यार करने की नसीहत दी गई बुजुर्गों ने कहा मनुष्य का शरीर ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है वही ग्राम प्रधान प्रशासक जितेंद्र राय के द्वारा गांव के बुजुर्गों व युवाओं का स्वागत करते हुए बताया युवा कल्याण विभाग के सहयोग से गांव में आधुनिक जिम खोला गया है जिसका रखरखाव गांव के युवाओं के द्वारा किया जाएगा उन्होंने कहा में समस्त ग्रामीणों की ओर से युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य व युवा कल्याण विभाग को धन्यवाद देता हूं
वही गांव में जिम खुलने से युवाओं में काफी जोश नजर आया समस्त ग्रामीण के द्वारा युवा ग्राम प्रधान प्रशासक जितेंद्र राय को धन्यवाद दिया गया। इस दौरान भवानी दत्त राय ,धर्मानंद राय ,उमापति राय, शंकर दत्त राय ,केशव गिरी ,मोहन चंद्र राय, नरेश चंद्र राय , कमल राय आदि उपस्थित रहे।

