Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:युवा कल्याण विभाग के सहयोग से राय नगर चौड़ी में खुला आधुनिक जिम 

Laxman Singh Bisht

Sun, Feb 23, 2025
युवा कल्याण विभाग के सहयोग से राय नगर चौड़ी में खुला आधुनिक जिम लोहाघाट के रायनगर चोड़ी के युवा ग्राम प्रधान प्रशासक जितेंद्र राय के प्रयासों व युवा कल्याण विभाग चंपावत के सहयोग से राय नगर चौड़ी के पंचायत घर में युवाओं को नशे से दूर रखने तथा स्वस्थ रखने के लिए जिम खोला गया आज रविवार को गांव के बुजुर्गों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ जिम का उद्घाटन किया गया तथा गांव के युवाओं से नशे से दूर रहने तथा अपने स्वास्थ्य व शरीर से प्यार करने की नसीहत दी गई बुजुर्गों ने कहा मनुष्य का शरीर ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है वही ग्राम प्रधान प्रशासक जितेंद्र राय के द्वारा गांव के बुजुर्गों व युवाओं का स्वागत करते हुए बताया युवा कल्याण विभाग के सहयोग से गांव में आधुनिक जिम खोला गया है जिसका रखरखाव गांव के युवाओं के द्वारा किया जाएगा उन्होंने कहा में समस्त ग्रामीणों की ओर से युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य व युवा कल्याण विभाग को धन्यवाद देता हूं वही गांव में जिम खुलने से युवाओं में काफी जोश नजर आया समस्त ग्रामीण के द्वारा युवा ग्राम प्रधान प्रशासक जितेंद्र राय को धन्यवाद दिया गया। इस दौरान भवानी दत्त राय ,धर्मानंद राय ,उमापति राय, शंकर दत्त राय ,केशव गिरी ,मोहन चंद्र राय, नरेश चंद्र राय , कमल राय आदि उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें