: चंपावत जिले में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जिले के सभी स्कूलों व आगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को खिलाई गई कीड़ों की दवा
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूलों में नौनिहालों को खिलाई गई कीड़ों की दवा
17 अप्रैल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर चंपावत जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नौनिहालों को कीड़ों की दवा अल्बेंडाजोल खिलाई गई लोहाघाट उप चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जुनेद कमर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कीड़ों की दवा खिलाई जा रही है
जिसके लिए आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों का सहयोग लिया जा रहा है डॉक्टर कमर ने कहा जो बच्चे आज स्कूल नहीं आए हैं उन्हें 20 अप्रैल को दवा खिलाई जाएगी वही बाराकोट के गल्ला गांव आंगनबाड़ी केंद्र में भी बाल विकास विभाग के सहयोग से नौनिहालों को कीड़े की दवा खिलाई गई है जिसमें काफी संख्या में क्षेत्र के नौनिहाल मौजूद रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन जिला अध्यक्ष मीना बोहरा ने क्षेत्र की जनता से अपने बच्चों को कीड़े की दवा खिलाने की अपील करी है
ताकि बच्चे स्वस्थ रह सकें इस मौके पर बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर तनुजा वर्मा , एएनएम किरण वर्मा, आशा कार्यकत्री निर्मला बोरा , ऊषा बोरा ,दीपा आदि के द्वारा सहयोग किया गया


