: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर लोहाघाट में विचाराधीन कैदियों ने जेल में चलाया स्वच्छता अभियान
लोहाघाट में विचाराधीन कैदियों ने जेल में चलाया स्वच्छता अभियान
उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत द्वारा जिले में चलाए जा रहे स्वच्छता सप्ताह के तहत शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की अध्यक्ष जिला जज कहकशा खान के निर्देश तथा प्राधिकरण सचिव शिवानी पसबोला के नेतृत्व में लोहाघाट के न्यायिक बंदीगृह में विचाराधीन कैदियों ने स्वच्छता अभियान चलाते
हुए पूरे बंदीग्रह की साफ सफाई कर पूरे जेल परिसर को चमकाया वही चीफ डिफेंस काउंसिल विजय राय के द्वारा विचाराधीन कैदियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए स्वच्छता की शपथ दिलवाई तथा भविष्य में भी जेल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने की अपील करी वही स्वच्छता अभियान के तहत बंदीगृह में बंद महिला व पुरुष विचाराधीन कैदियों के द्वारा अपने अपने बैरको , विस्तर व जेल परिसर की सफाई करी
तथा भविष्य में भी बंदीग्रह में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया अभियान में पीएलवी राजीव मुरारी; पीएलबी रेनू गरकोटी व राजस्व कर्मी मौजूद रहे
मालूम हो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के द्वारा पूरे जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है



