: लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर राज्य आंदोलनकारी गरकोटी ने सीएमओ से व्यवस्था सुधारने की करी मांग
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर राज्य आंदोलनकारी ने सीएमओ से व्यवस्था सुधारने की करी मांग
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की दिनों दिन बढ़ती स्वास्थ्य व्यवस्था पर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के अग्रवाल से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी ने मुलाकात कर उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट की व्यवस्थाओं, स्थाई चिकित्सकों की नियुक्ति होने तक क्षेत्रीय जनता की सुविधा हेतु चिकित्सकों की व्यवस्था किए जाने के संदर्भ में एवं नयी अल्ट्रासाउंड उपलब्ध कराने हेतु आभार जताया. साथ ही
उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में चिकित्सकों एवं तकनीकी संसाधनों की पूर्ति हेतु राज्य आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से गर्मी के मौसम में बढ़ रहे मरीजों की तादाद को देखते हुए जन हित में चिकित्सालय में चिकित्सकों की वैकल्पिक व्यवस्था करने एवं चिकित्सकों की सुविधा हेतु तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने, अस्पताल में तैनात कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत करने, अस्पताल हेतु नए भवन के निर्माण किए जाने हेतु वार्ता की. गड़कोटी ने बताया जनहित में चिकित्सकों की व्यवस्था किए जाने, अस्पताल भवन बनाने एवं तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सहमति दी है. वार्ता के दोरान पवन पांडेय उपस्थित रहे.
