: लोहाघाट:भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष(टिकेत ) के आग्रह पर आइटीबीपी मंगलवार को सुई में लगाएगी चिकित्सा शिविर
भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष(टिकेत ) के आग्रह पर आइटीबीपी मंगलवार को सुई में लगाएगी चिकित्सा शिविर
लोहाघाट क्षेत्र में लगातार बढ़ते गर्मी के प्रकोप के चलते लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो गए हैं बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चंपावत के भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के जिला अध्यक्ष मदन मोहन पुजारी ने 36आईटीबीपी लोहाघाट के कमान्डेंट डीपीएस रावत से मुलाकात कर सुंई बिशुग के आदित्य महादेव मंदिर में स्वास्थ्य शिविर लगाने का आग्रह किया गया पुजारी ने बताया कमांडेंट रावत ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए मंगलवार को सुई के आदित्य महादेव मंदिर प्रांगण में चिकित्सा शिविर लगाने की स्वीकृति प्रदान की है पुजारी ने कमांडेंट डीपीएस रावत को धन्यवाद देते हुए समस्त क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर स्वास्थ्य शिविर लाभ लेने की अपील की है
