रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पाटी:कजीना पुनौली में वायरल फीवर का प्रकोप स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर किया उपचार

कजीना पुनौली में वायरल फीवर का प्रकोप स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर किया उपचार चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के कजीना पुनौली गांव में वायरल फीवर का प्रकोप चल रहा है। सूचना पर सीएमओ चंपावत देवेश चौहान के द्वारा चिकित्सा अधीक्षक पाटी डॉ बलबीर सिंह को गांव में टीम भेज कर ग्रामीणों का उपचार करने के निर्देश दिए गए। सीएमओ चौहान के निर्देश पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बलवीर सिंह के दिशा निर्देश पर आज शनिवार को फार्मेसी अधिकारी योगेश कनौजिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कज़िना पुनौली पहुंची। फार्मेसी अधिकारी योगेश कनौजिया के द्वारा गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच कर उपचार किया गया तथा दवा का वितरण किया। फार्मेसी अधिकारी कनौजिया ने बताया जांच में 51 मरीज वायरल फीवर के मिले जिन्हें दवा दे दी गई है स्थिति नियंत्रण में है कहा कैंप में सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ मरीजों की स्क्रीनिंग भी की गई। । कैंप में विकाश थवाल ,सिस्टर संगीता, एएनएम हेमा, राजेन्द्र लडवाल व आशा के द्वारा विशेष सहयोग किया गया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया।