Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में मरीज करते रहे इंतजार नहीं खुले जन औषधि केंद्र के ताले लोगों में आक्रोश

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 2, 2025

मामले में एसडीएम लोहाघाट ने जताई नाराजगी कार्यवाही की कही बात।

जन औषधि केंद्र संचालक की मनमानी पर लोगों में नाराजगी।सरकार के द्वारा जनता को सस्ती दवा का लाभ देने के लिए सभी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं ताकि जनता को इनका भरपूर लाभ मिले। लेकिन लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र संचालक की मनमानी चल रही है। अस्पताल खुलने का समय प्रातः 8:00 बजे से है पर लोहाघाट जन औषधि केंद्र में 10:00 बजे तक ताले लटके रहते हैं और मरीज जन औषधि केंद्र के बाहर इंतजार करते रहते है। सोमवार को भी अस्पताल में भारी भीड़ थी और दूर दूर क्षेत्र से आए बुजुर्ग, महिलाए दवा लेने के लिए जन औषधि केंद्र के बाहर पर्चा लेकर इंतजार करते नजर आए । कहा वह सुबह से इंतजार कर रहे हैं पर 10:00 बजे तक जन औषधि केंद्र में ताले लटके हुए जिस कारण उनका काफी समय बर्बाद होता है मजबूरी में उन्हें बाहर से महंगी दवाई खरीदनी पड़ती है केंद्र में पूरी दवा भी नहीं मिल पाती है। इस दौरान कई लोग बिना दवा लिए घरों को वापस लौटे। लोगों ने कहा जन औषधि केंद्र संचालक के द्वारा कभी भी समय पर केंद्र को नहीं खोला जाता है और जनता को हो रही इन दिक्कतों का कोई संज्ञान नहीं लेता है। लोगों ने प्रशासन व सीएमओ चंपावत से मामले का संज्ञान लेने की मांग की। मामले में एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की बात कही है। वर्तमान मे लोहाघाट जन औषधि केंद्र संचालक की मनमानी मरीजों पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

जरूरी खबरें