: पाटी:सीमित संसाधनों के बावजूद फार्मेसी आधिकारिक कन्नौजिया ने मासूम की नाक में घुसे पत्थर के टुकड़े को निकाला बाहर / खेल खेल में मासूम ने नाक में डाल दिया था पत्थर

खेल खेल में मासूम ने नाक में डाल दिया था पत्थर
लोहाघाट:गुरुवार को पाटी ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र सांगू में 4 वर्षीय मयंक ने खेल खेल मे अपनी नाक में एक पत्थर का टुकड़ा डाल दिया जो बच्चे की नाक में फस गया जिस कारण बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के द्वारा तत्काल बच्चे के परिजनों को सूचित किया गया सूचना पर बच्चे की मां पूजा बिष्ट घबराई हुई अपने नन्हे बच्चे को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पनिया लाई जहां फार्मेसी अधिकारी योगेश कन्नोजिया ने बच्चे की जांच मे बच्चे की नाक में काफी अंदर पत्थर का टुकड़ा फसा हुआ नजर आया फार्मेसी अधिकारी योगेश कन्नोजिया ने सीमित संसाधनों के बावजूद आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे की नाक से पत्थर को बाहर निकाल लिया गया जिसके बाद बच्चे की मां ने राहत की सांस ली और फार्मेसी अधिकारी कन्नोजिया को धन्यवाद दिया


