: चंपावत:सीएमओ देवेश चौहान के प्रयास लाए रंग लोहाघाट को मिला फिजिशियन तो चंपावत को साईक्रेटिस्ट

सीएमओ देवेश चौहान के प्रयास लाए रंग लोहाघाट को मिला फिजिशियन तो चंपावत को साईक्रेटिस्ट
सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान के प्रयास धीरे-धीरे रंग लाते जा रहे हैं सीएमओ चौहान के प्रयासों से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में फिजिशियन डॉक्टर राकेश जोशी तो वहीं चंपावत जिला चिकित्सालय में मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष बहुगुणा की तैनाती होने जा रही है सीएमओ डॉक्टर चौहान ने ने बताया दोनों चिकित्सकों के तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं जल्द दोनों चिकित्सक अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे डॉक्टर चौहान ने बताया एक मार्च से लोहाघाट में स्त्री रोग विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देनी शुरू कर देंगी उन्होंने कहा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती के प्रयास में लगे हुए हैं उन्होंने कहा उनका पूरा प्रयास है आदर्श जिला चंपावत की जनता को जिले में ही बेहतरीन स्वास्थ्य व्यवस्थाए मिले सीएमओ ने कहा दोनों चिकित्सक स्थाई रूप से अपनी सेवा देंगे
