Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में 9:00 तक नहीं पहुंचे चिकित्सक मरीज करते रहे इंतजार अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी ।

Laxman Singh Bisht

Thu, May 8, 2025

अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी सीएमओ ने कहीं कार्यवाही की बात।

बायोमेट्रिक मशीन का भी नहीं है हो रहा है असर अल्ट्रासाउंड व एक्सरे रूम में लटके रहे ताले। जन औषधि केंद्र भी रहा बंद।जिनके कंधों में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को संभालने की जिम्मेदारी है उनके द्वारा ही अस्पताल में अव्यवस्थाएं फैलाई जा रही है। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक है पर उसके बावजूद 9:00 बजे तक चिकित्सक व अन्य चिकित्सा कर्मी अस्पताल नहीं पहुंचे। गुरुवार को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में सुबह 9:00 तक कोई भी चिकित्सक नहीं पहुंचा और मरीज बाहर इंतजार करते रहे। सिर्फ इमरजेंसी चिकित्सक के द्वारा मरीजों को देखा जा रहा था। जबकि चिकित्सालय में आजकल चिकित्सकों की भरमार है। इस दौरान अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे रूम में भी ताले लटके रहे ।चिकित्सा अधीक्षक कक्ष भी बंद नजर आया ।मरीजों को सस्ती दवा देने वाले जन औषधि केंद्र में भी ताले लटके नजर आए अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं पर इंतजार कर रहे हैं मरीजो ने गहरी नाराजगी जताई कहा वह दूर दूर से अस्पताल आते हैं। पर समय पर यहां चिकित्सक मौजूद नहीं रहते हैं जिस कारण उनका काफी समय बर्बाद होता है ।उन्होंने सीएमओ चंपावत से मामले का संज्ञान लेने व समय पर चिकित्सक व चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।वहीं सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान ने कहा मामला संज्ञान में आया है वह मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे कहा समय में चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों का अस्पताल न पहुंचना काफी गंभीर मामला है ।जबकि अस्पताल में उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगा दी गई है। कुल मिलाकर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जिसका खामियाजा दूर-दूर क्षेत्र से आने वाली गरीब जनता को भुगतना पड़ता है। अब देखना है सीएमओ मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं?

जरूरी खबरें