रिपोर्ट: जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट में आशा कार्यकत्रियों / आशा फैसलेटरो का तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन !

बाराकोट में आशा कार्यकत्रियों / आशा फैसलेटरो का तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ! प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट, मे आशा कार्यकत्रियों व आशा फेसलेटरो के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को विधिवत समापन किया गया।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मंजीत सिंह की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में आशा कार्यकृतियों और आशा फैसलेटरों को घर मे नवजात शिशुओ और उनकी देखभाल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई
तथा नवजात शिशु का वजन लेना ,तापमान नापना, कंबल में लपेटना, निमोनिया से बचाव ,लाभार्थी परिवारों को परामर्श देना तथा नवजात शिशुओं मे संक्रमण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सालय लाने की जानकारी दी गई तथा लाभार्थियों के घरों का नियमित दौरा कर शिशु को हर तीन माह, 6 माह, 9 माह, 12 माह और 15 वे माह में आशा कार्यकर्ताओं को दौरा करने के लिए कहां गया ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड बाराकोट की समस्त आशा , कार्य कृतिया व आशा फेसलेटरो ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण चंपावत से आए मास्टर ट्रेनर जगदीश चंद्र जोशी और सुनीता जोशी द्वारा दिया गया।