: नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत पीजी कॉलेज लोहाघाट के तत्वाधान में लोहाघाट की लोहावती नदी में चला विशाल सफाई अभियान
नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत पीजी कॉलेज लोहाघाट के तत्वाधान में निकली जागरूकता रैली चला बृहद सफाई अभियान
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है शनिवार को पीजी कॉलेज लोहाघाट की प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता के निर्देश पर नमामि गंगे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ सुमन पांडे के नेतृत्व में आईटीबीपी,पीजी कॉलेज लोहाघाट ,राजकीयपॉलिटेक्निक, भागीरथ इंस्टिट्यूट व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोहाघाट नगर में
जागरूकता रैली निकाली जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जल स्रोतों ,लोहावती नदी और नगर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया रैली के बाद नगर की लोहावती नदी और रिशेश्वर श्मशान घाट में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया स्वच्छता अभियान मे आइटीबीपी, बीआईटीएम ,राजकीय पॉलिटेक्निक ,पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं , एनसीसी कैडेट्स व सामाजिक कार्यकर्ताओं का योगदान रहा स्वच्छता अभियान के तहत कई गाड़ी कूड़े का निस्तारण किया गया वही कार्यक्रम की
नोडल डॉ सुमन पांडे ने नगर के लोगों से लोहावती नदी वह नगर को स्वच्छ रखने की अपील करी इसके अलावा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी व सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया ने कहा क्षेत्र के लोग रिशेश्वर घाट में सवदाह के लिए आते हैं लेकिन जली हुई लकड़ियों व अस्थियों को घाट में छोड़ जाते हैं जिस कारण घाट में काफी गंदगी हो जाती है उन्होंने लोगों से घाट में स्वच्छता रखने की अपील करी वही कार्यक्रम की नोडल डॉ सुमन पांडे ने स्वच्छता में शामिल सभी लोगों का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया उन्होंने कहा भविष्य में अभियान जारी रहेगा
कार्यक्रम में आइटीबीपी के इंस्पेक्टर गोपाल वर्मा, प्रह्लाद सिंह मेहता सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया ,लोहाघाट भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ,डॉ स्वाति बिष्ट, डॉ अर्चना त्रिपाठी, डॉक्टर कमलेश सकटा आदि मौजूद रहे



