Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: उत्तराखण्ड:छः वर्ष से भवन का किराया ना मिलने से भवन स्वामी ने ऐलोपेथिक चिकित्सालय के भवन में लगाया ताला सडक पर इलाज करने को मजबूर डाक्टर 

Laxman Singh Bisht

Fri, May 31, 2024
छः वर्ष से भवन का किराया ना मिलने से भवन स्वामी ने ऐलोपेथिक चिकत्सालय के भवन में लगाया ताला सडक पर इलाज करने को मजबूर डाक्टर जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड मोरी के टिकोची के ऐलोपेथिक चिकित्सालय में पिछले छः वर्षों से किराया ना मिलने के कारण भवन स्वामी ने ऐलोपेथिक चिकत्सालय में ताला लगा दिया जिससे वहाँ पर मौजूद चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष चौहान, चिकित्साधिकारी आयूष डॉ0 पूजा वर्मा और अन्य कर्मचारियों को आराकोट - चिवां मोटर मार्ग के किनारे बैठकर मरीजों को देखना पड़ा, प्रभारी चिकित्साधिकारी मोरी /पुरोला डॉ0 मनोज असवाल ने पूछने पर सरकार के द्वारा बजट का ना देना बताया जा रहा जिससे कहीं ना कहीं जिससे कहीं ना कहीं विभाग और सरकार की लापरवाही को दर्शाता है !  वहीँ भवन स्वामी का कहना है कि अगस्त 2019 में आयी विनाशकारी देवीय आपदा में ऐलोपैथिक चिकित्सालय का भवन बह गया था जिसके बाद उनके भवन को विभाग ने किराए पर लिया था, जिसका किराया विभाग ने आजतक नहीं चुकाया मात्रा 19 हजार रुपए विभाग ने दिया है हमारे द्वारा कई बार मौखिक और लिखित रूप से विभाग को अवगत कराया गया लेकिन भवन का किराया आजतक नहीं मिला जिस कारण हमें आज मज़बूरी में भवन में ताला लगाना पड़ा !

जरूरी खबरें