: उत्तराखण्ड:छः वर्ष से भवन का किराया ना मिलने से भवन स्वामी ने ऐलोपेथिक चिकित्सालय के भवन में लगाया ताला सडक पर इलाज करने को मजबूर डाक्टर

छः वर्ष से भवन का किराया ना मिलने से भवन स्वामी ने ऐलोपेथिक चिकत्सालय के भवन में लगाया ताला सडक पर इलाज करने को मजबूर डाक्टर
जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड मोरी के टिकोची के ऐलोपेथिक चिकित्सालय में पिछले छः वर्षों से किराया ना मिलने के कारण भवन स्वामी ने ऐलोपेथिक चिकत्सालय में ताला लगा दिया जिससे वहाँ पर मौजूद चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष चौहान, चिकित्साधिकारी आयूष डॉ0 पूजा वर्मा और अन्य कर्मचारियों को आराकोट - चिवां मोटर मार्ग के किनारे बैठकर मरीजों को देखना पड़ा, प्रभारी चिकित्साधिकारी मोरी /पुरोला डॉ0 मनोज असवाल ने पूछने पर सरकार के द्वारा बजट का ना देना बताया जा रहा जिससे कहीं ना कहीं जिससे कहीं ना कहीं विभाग और सरकार की लापरवाही को दर्शाता है ! वहीँ भवन स्वामी का कहना है कि अगस्त 2019 में आयी विनाशकारी देवीय आपदा में ऐलोपैथिक चिकित्सालय का भवन बह गया था जिसके बाद उनके भवन को विभाग ने किराए पर लिया था, जिसका किराया विभाग ने आजतक नहीं चुकाया मात्रा 19 हजार रुपए विभाग ने दिया है हमारे द्वारा कई बार मौखिक और लिखित रूप से विभाग को अवगत कराया गया लेकिन भवन का किराया आजतक नहीं मिला जिस कारण हमें आज मज़बूरी में भवन में ताला लगाना पड़ा !
