: बाराकोट:पीएचसी ईजड़ा में एनीमिया महाअभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गई विभिन्न जांचे

पीएचसी ईजड़ा में एनीमिया महाअभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गई विभिन्न जांचे
सोमवार 10 फरवरी को पीएचसी टाईप –ए (आयुष विंग) ईजड़ा(बाराकोट) में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान के निर्देश पर फार्मेसी अधिकारी नेहा मनोला द्वारा पल्स एनीमिया महाअभियान पखवाड़ा सप्ताह मनाया गया। शिविर में आई गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच, महिलाओं को लगने वाले टीकाकरण के साथ संतुलित आहार, स्वच्छता के बारे में जानकारी दी,साथ ही उन्हें कैल्शियम, आयरन की गोलियां वितरित कर एनीमिया के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही चिकित्सालय में आए सभी मरीजों की भी हीमोग्लोबिन जांच कर उन्हें भी एनीमिया के प्रति जागरूक कर पल्स एनीमिया पखवाड़ा सप्ताह का आखिरी दिन सम्पन्न किया। इसमें कुल 17 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच की गई । इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की CHO किरन नयाल,एवं ANM कविता मौजूद रहीं।
