Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: चम्पावत:अमोड़ी के विद्यालयो में योग शिविर का हुआ आयोजन छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के किए योग

Laxman Singh Bisht

Tue, May 21, 2024
अमोड़ी के विद्यालयो में योग शिविर का हुआ आयोजन छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के किए योग योग विज्ञान विभाग शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वाधान में योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत पूरे देश प्रदेश में 21 मई से 21 जून तक एक माह के निशुल्क आओ हम सब योग करे अभियान को पूरे विधिवत रूप से चलाया जा रहा है अभियान के नियम व प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर तथा पैरामाउंट डायनेमिक पब्लिक स्कूल में कोट अमोडी के ग्राम प्रधान लालमणि भट्ट और सामाजिक कार्यकर्ता अमोडी दीपक बोहरा ने दीप प्रज्वलित कर क्षेत्र में योग की शुरुआत की तथा बच्चों को योग के बारे में बताया तथा फिर योग प्रशिक्षक व छात्र रोहित बोहरा तथा मनीष जोशी ने छात्र-छात्राओं को योग प्रशिक्षण दिया और साथ साथ योग की महत्वपूर्ण जानकारी दी और योग प्रशिक्षक रोहित बोहरा ने कहा कि योग भारत की ऐसी धरोहर है जो प्राचीन काल से लोगों को निरोगी जीवन निरोगी जीवन देने में मदद करती आई है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके योग के फायदे वयस्को तक ही सीमित नहीं हैं बच्चे और बुजुर्ग भी रोजाना योगाभ्यास करके योग के फायदे उठा सकते है वही पैरामाउंट डायनेमिक पब्लिक स्कूल अमोडी के अध्यापक प्रदीप जोशी ने और सरस्वती शिशु मंदिर अमोडी के प्रधानाचार्य हेमचंद जोशी ने योग की महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी दी इस मौके पर मुकेश सिंह बोहरा, राकेश बोहरा, हेमंत बोहरा और गुरुजन बंधुओं का योग कराने में सहयोग प्राप्त हुआ एव बच्चो को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया जिसमे लग भग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा योग के बारे में जाना जिसमें अनेक आसान किए पद्मासन सिद्धासन तथा प्राणायाम और सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराया

जरूरी खबरें