: लोहाघाट अस्पताल में डॉक्टरों की मांग को लेकर मरीजों ने किया प्रदर्शन
Thu, Jul 20, 2023
लोहाघाट अस्पताल में डॉक्टरों व अल्ट्रासाउंड को पूरे हफ्ते करने की मांग को लेकर मरीजों का प्रदर्शन
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में चल रही विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के चलते तथा हफ्ते में पूरे दिन अल्ट्रासाउंड ना होने से क्षेत्र के लोगों व मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल गया है आक्रोशित मरीजों व लोगों ने गुरुवार को पालिका सभासद राजकिशोर साह के नेतृत्व में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर चिकित्सा अधीक्षक डॉ सोनाली मंडल को ज्ञापन दिया उनकी मांगे पूरी करने की मांग की सभासद राजकिशोर शाह ने कहा लंबे समय से अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव बना हुआ है
जिस कारण दूर-दूर क्षेत्रों के साथ नेपाल राष्ट्र से आने वाले मरीजों को अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है जिस कारण मरीजों को बाहर के अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है और आर्थिक तंगी के चलते मरीज बाहर के अस्पतालों में धक्के खाने को मजबूर है शाह ने कहा अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट होने के बावजूद हफ्ते में सिर्फ 3 दिन गर्भवती महिलाओं व मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग से कई बार मांग करने के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र के मरीजों की दिक्कतों से कोई लेना-देना नहीं है सभासद शाह ने चेतावनी देते हुए कहा अगर एक हफ्ते के भीतर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह लोग अस्पताल में धरने में बैठ जाएंगे
वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ सोनाली मंडल ने कहा रेडियोलॉजिस्ट की आंख में हो रही परेशानी के चलते अल्ट्रासाउंड हफ्ते में 3 दिन किए जा रहे हैं जिसके लिए सीएमओ को सूचना दे दी गई है तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए शासन को पत्र लिखे गए हैं अस्पताल में जो डॉक्टर मौजूद हैं वह अस्पताल की सुविधाओं के हिसाब से मरीजों का उपचार कर रहे हैं कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वही पुराना और घिसा पिटा जवाब दिया जा रहा है लोहाघाट अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी हैं क्षेत्र के मरीज बाहर के अस्पतालों के धक्के खाने को मजबूर है सीएमओ चंपावत मूकदर्शक बने बैठे हुए है प्रदर्शन करने में सभासद भुवन बहादुर ,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल जोशी, सरोज पुनेठा, गोविंदी देवी, अनी देवी, रोहित सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे
: लोहाघाट : लंपी वायरस से दुधारू गाय की हुई मौत
Thu, Jul 20, 2023
चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में पशुओं में फैले लंपी रोग से पशुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 116 दुधारु गायों की मौत हो चुकी है। जबकि कई गायें मरणासन्न स्थिति में हैं। पशुपालन विभाग स्थिति पर नियंत्रण पाने में जुटा हुआ है। इसके बावजूद दुधारू पशुओं की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र के पशुपालकों को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुंच चुका है गुरुवार को नगर से लगी ग्राम सभा फोर्ती में मोहन चंद्र बगौली की उन्नत नस्ल की एक दुधारू गाय की लंपी से मौत हो गई है। गाय की कीमत लगभग 35 हज़ार रूपए थी
गांव में अब तक कुल 11 दुधारू गायों की मौत हो चुकी है जबकि कई गायें अभी भी बीमार हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर पुनेठा, योगेश बगौली,शंकर बगौली, कैलाश उपाध्याय, महेश पुनेठा, नारायण दत्त,शेखर उपाध्याय ने सरकार और जिला प्रशासन से पीड़ित पशुपालकों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। लोहाघाट क्षेत्र में लंपी रोग से रायनगर चौडी में 15,बाराकोट 22,गुमदेश में 56,सुई में 12 दुधारू पशुओं की मौत हो चुकी की है।पशु चिकित्सक डॉ. डीके चंद बताया कि लंपी रोग को लेकर पशु पालकों को जागरूक करते हुए टीका करण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वदेशी गायों में इस रोग का असर कम है जबकि उन्नत नस्ल की गायों में रोग का असर काफी है। इससे पशुओं के ठीक होने में बहुत समय लग रहा है। विभाग रोग पर काबू पाने में जुटा हुआ है कुल मिलाकर लंपी ने क्षेत्र के पशुपालकों की कमर तोड़ दी है पर सरकार के द्वारा अभी तक पशुपालकों को मुआवजा नहीं दिया गया है
: चंपावत:कांग्रेस ने सरकार से पशुपालकों को मुआवजा देने की उठाई मांग
Tue, Jul 18, 2023
कांग्रेस ने सरकार से चंपावत जिले के पशुपालकों को लंपी वायरस से हुई उनके पशुओं की मौत का मुआवजा देने की उठाई मांग
चंपावत जिले में लंपी वायरस से हुई सैकड़ों पशुओ की मौत पर अब कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है पूर्व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट व कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र राय ने कहा चंपावत जिले में महामारी की तरह फैले लंपी वायरस से जिले में सैकड़ों दुधारू पशुओं व बैलों की मौत हो गई जिसके चलते किसानों की कमर टूट गई तथा किसान आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे हैं उन्होंने कहा चंपावत जिला दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काफी आगे हैं और दुग्ध उत्पादन जिले के किसानों की आजीविका का प्रमुख साधन है
कांग्रेस नेताओं ने कहा सैकड़ों गोवंश की मौत के बाद भी अभी तक सरकार ने पशुपालकों को मुआवजा तक नहीं दिया है जिस कारण पशुपालक काफी निराश हैं और कई पशुपालक आर्थिक तंगी के चलते पशुविहीन हो गए हैं उन्होंने कहा सरकार के द्वारा सिर्फ मुआवजा देने के दावे किए जा रहे हैं पर इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही पशुओं का उचित उपचार किया गया ना ही लंपी को लेकर किसी वरिष्ठ वैज्ञानिक की सलाह ली गई और जिले में पशु चिकित्सकों की भारी कमी व सरकार की उदासीनता के चलते कई दुधारू पशुओं की मौत हुई
कांग्रेस नेताओं ने कहा इस समय चंपावत जिले के पशुपालकों को सरकार के मलहम की काफी सख्त जरूरत है मुख्यमंत्री ने इसमें जल्द पहल करनी चाहिए उन्होंने कहा अगर सरकार जल्द से जल्द पशुपालकों को मुआवजा नहीं देती है तो कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ किसानों को साथ लेकर आंदोलन करेगी सरकार द्वारा अभी तक मुआवजा न दिए जाने से जिले के पशुपालकों में भी सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश नजर आ रहा है