Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:कोली ढेक ग्राम सभा में घर-घर से उठेगा कूड़ा ग्राम सभा ने कूड़ा वाहन का संचालन किया शुरू

Laxman Singh Bisht

Mon, Mar 4, 2024
कोली ढेक ग्राम सभा में घर-घर से उठेगा कूड़ा ग्राम सभा ने कूड़ा वाहन का संचालन किया शुरू स्वच्छता की ओर लोहाघाट की ग्राम सभा कोली ढेक ने शानदार पहल करते हुए अपने निज प्रयासों से गांव के कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़ा वाहन का संचालन शुरू कर दिया है जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान सबर जान व कोली ढेक स्वच्छता समिति अध्यक्ष कंचन ढेक ने किया ग्राम प्रधान व स्वच्छता समिति अध्यक्ष ने बताया गांव में दिनों दिन बढ़ती जा रही कूड़ा निस्तारण की समस्या को देखते हुए ग्राम सभा व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से कूड़ा वाहन का संचालन किया जा रहा है जो घर-घर से कूड़ा उठाएगा उन्होंने बताया कूड़ा वाहन के संचालन के लिए ग्राम सभा के प्रत्येक परिवार से प्रत्येक माह ₹100 का सहयोग लिया जा रहा है ताकि कूड़ा वाहन का संचालन सुचारु रूप से चल सके और गांव की स्वच्छता बनी रहे उन्होंने कहा पर्यटक क्षेत्र होने की वजह से कूड़ा निस्तारण में काफी दिक्कतें हो रही थी उन्होंने कहा कूड़ा वाहन झील क्षेत्र व गांव से कूड़े का निस्तारण करेगा उन्होंने बताया फिलहाल कूड़ा वाहन हफ्ते में एक दिन लोगों के घरो से कूड़ा निस्तारण करेगा तथा सहयोग मिलने पर दिनों की संख्या बढ़ाई जाएगी उन्होंने समस्त ग्राम वासियों से कूड़े को सार्वजनिक स्थानों में ना फेंकने वह कूड़ा वाहन के संचालन में सहयोग देने की अपील करी है तथा प्रशासन से भी सहयोग की अपेक्षा करी है वही ग्राम सभा की शानदार पहल का ग्राम वासियों ने स्वागत किया है ग्रामीणों ने कहा वह स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं इस मौके पर आशीष पन्यूली, प्रधान प्रतिनिधि पाटन प्रकाश बोहरा ,विनोद ढेक,यतीश देव ,सतीश चंद्र ,मनोहर ढेक, इंदर ढेक,गिरीशढेक, कैलाश ढेक, दीपक ढेक,पुष्पा फर्त्याल ,प्रियंका देव ,मीना मेहरा ,सुनीता , रुबीना बेगम ,परवीन बेगम ,नरेश राम निर्मल कुमार आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें