रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

Laxman Singh Bisht
Tue, Oct 14, 2025
प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग
क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता पांडे ने मांग को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन।लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगी डूंगरालेटी क्षेत्र पंचायत की सदस्य अनीता पांडे ने प्रस्तावित सीमांत बागोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग करते हुए मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता पांडे ने कहा उक्त सड़क जो सीमांत बगोटी गांव तक बनी हुई है यह सड़क बागोटी से गंगेश्वर खेत गांव तक बननी प्रस्तावित है जो सीमांत नेपाल सीमा से लगा हुआ अंतिम गांव खेत तोक है ।यहा पूरे क्षेत्र वासियों का तीर्थ स्थान एवं श्मशान घाट भी है। एसएसबी धर्माघाट का पेट्रोलिंग मार्ग भी है। ज्ञापन में कहा गया यह सड़क बनने के बाद प्रसिद्ध मोक्ष धाम पंचेश्वर पहुंचने के लिए 45 किलोमीटर की दूरी कम होकर मात्र 5 किलोमीटर रह जाएगी ।इससे क्षेत्र के डूंगरा लेटी, मचपीपल , बगोटी , मडलक पांडे, गुरौली , दुमदाई, टुनकांडे, सेलपेडु और गुमदेश क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा तथा खेत गांव में पारंपरिक खेती होती है और फलों का उत्पादन भी प्रचुर मात्रा में होता है। परंतु स्थानीय काश्तकार सड़क न होने के कारण उक्त फसलों को बाजार तक नहीं पहुंच पाते हैं तथा किसी ग्रामीण के बीमार होने पर मरीजों व गर्भवती महिलाओं को 5 किलोमीटर दूर डोली में ले जाना पड़ता है। ज्ञापन में कहा गया क्षेत्र के जांबाज योद्धा हरि सिंह पुजारी वर्ष 1971 के युद्ध में शहीद हुए थे तथा उनके पीछे उनकी वीरांगना है। अतः महोदय से निवेदन है उक्त सड़क का नाम शहीद के नाम से रखना की स्वीकृति दी जाए जिससे पूरे क्षेत्र में उनकी स्मृति बने रहेगी। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता पांडे ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा उक्त सड़क निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य जल्द से जल्द कराने एवं सड़क का नाम शहीद हरि सिंह पुजारी मोटर मार्ग करने की कृपा करें।