रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : अहमदाबाद प्लेन हादसे में 210 मौत की पुष्टि हादसे से में किसी के बचने की नहीं उम्मीद।

अहमदाबाद प्लेन हादसे में 210 मौत की पुष्टि हादसे से में किसी के बचने की नहीं उम्मीद।
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक का बड़ा बयान हादसे में किसी के बचने की नहीं उम्मीद।आज गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का पैसेंजर विमान बोइंग ड्रीम लाइन 787 अहमदाबाद में 1:40 पर क्रश हो गया। विमान में क्रू मेंबर सहित 242 यात्री सवार थे। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। अभी तक 212 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मामले में अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने बयान जारी करते हुए कहा हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं के बराबर है लेकिन एक व्यक्ति घायल अवस्था मे मिला है जिसका उपचार चल रहा है। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे जो अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में उनकी भी मौत हो चुकी है हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्लेन टेक ऑफ करने 3 किलोमीटर उड़ने के बाद ही एक बिल्डिंग से टकराकर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर जा गिरा जिसमें मेडिकल हॉस्टल में रहने वाले 15 डॉक्टर भी घायल हुए हैं। विमान के क्रश होते ही उसमें भीषण आग लग गई।विमान के कैप्टन सुमीत सब्बरवाल थे। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। कैप्टन सुमीत सब्बरवाल के पास 8200 घंटे उड़ान का अनुभव था। को-पायलट के पास 1100 घंटे का उड़ान का अनुभव था। वही इस भीषण प्लेन हादसे से पूरा देश दहल गया है। जो लोग प्लेन में यात्रा कर रहे थे उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल लिए गए है।