रिपोर्ट: साहबराम : 8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान, जल्द बनेगा ये नया कमीशन

Editor
Fri, Sep 12, 2025
8th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है और कहा है कि 8वें वेतन आयोग की जल्द ही घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही पेंशन सचिव के साथ बैठक कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने पर चर्चा की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी लंबे समय से 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे हैं। अब यह जल्द ही खत्म होने वाला है। सरकार ने कहा है कि वह 8th सेंट्रल पे कमीशन के मामले में राज्यों के साथ बात कर रही है। जल्द ही इस आयोग के बनाने को लेकर घोषणा की उम्मीद की जा रही है। 8th Pay Commission
मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि 8वें वेतन आयोग की घोषणा इस वर्ष जनवरी में की गई थी और तब से इसमें कोई खास प्रगति नहीं हुई है। कर्मचारी खासकर आयोग के मुख्य सदस्यों की नियुक्ति और टर्म ऑफ रेफरेंस की फाइनल रूपरेखा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 8th Pay Commission
इन मुद्दों पर बातचीत
जानकारी के मुताबिक, मंत्री से हुई बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इसमें 8th पे कमीशन में देरी, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम को खत्म करना और ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को बहाल करना, कोविड-19 के दौरान फ्रीज किए गए 18 महीने के DA बकाया भुगतान जारी करना, जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई। 8th Pay Commission
सेंट्रल पे कमीशन
रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि 8th सेंट्रल पे कमीशन का गठन जल्द ही किया जाएगा। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि आयोग की घोषणा जल्द की जाएगी और तुरंत पेंशन सचिव के साथ बैठक का इंतजाम किया गया ताकि OPS को बहाल किया जा सके। 8th Pay Commission
जानिए क्यों अहम है?
जानकारी के मुताबिक, हर 10 साल बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की इनकम नए वेतन आयोग के जरिए तय की जाती है। पिछली बार 7वां वेतन आयोग लागू हुआ था। अब 8वें वेतन आयोग से कर्मचारियों को बेसिक सैलरी, अलाउंसेस और पेंशन में बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 8th Pay Commission
खत्म हो सकते हैं ये भत्ते
मिली जानकारी के अनुसार, इस बार 8वें वेतन आयोग में ट्रैवल अलाउंस, स्पेशल ड्यूटी अलाउंस, छोटे स्तर के रीजनल भत्तों और कुछ विभागीय अलाउंस (जैसे पुराने समय से चल आ रहे टाइपिंग/क्लेरिकल अलाउंस) को खत्म किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।