रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बुजुर्ग व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड रुपए की ठगी। अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक।

Laxman Singh Bisht
Fri, Oct 17, 2025
बुजुर्ग व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड रुपए की ठगी।
अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक।
पुलिस के बार-बार जागरूक करने के बावजूद लोग नहीं हो पा रहे हैं जागरूक। अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक का मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से आ रहा है। जहा एक बुजुर्ग कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगो ने 58 करोड रुपए की ठगी की है। मुंबई पुलिस के मुताबिक परिवर्तन निदेशालय( ईडी )और सीबीआई के अधिकारी बनकर साइबर ठगो ने मुंबई के 72 वर्षीय बुजुर्ग कारोबारी से 58 करोड रुपए की ठगी कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह किसी भी व्यक्ति के साथ हुई अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक हो सकती है। मुंबई साइबर क्राइम विभाग ने जांच शुरू कर मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । मुंबई पुलिस के मुताबिक ठगो ने 19 अगस्त से लेकर 8 अक्टूबर के बीच कारोबारी से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम आने का झूठा दावा कर धमकाया और वीडियो कॉल के जरिए धमकी देते हुए उन्होंने कारोबारी और उनकी पत्नी को डिजिटल अरेस्ट में रखा ।कारोबारी ने 2 महीने के भीतर 18 बैंक खाते में आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर किए ।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों की पहचान अब्दुल खुल्ली, अर्जुन कदवासरा और जेठाराम के रूप में की है। मामले की जांच जारी है।साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस ने पूरे देश में अभियान चलाया हुआ है पर उसके बावजूद भी लोग साइबर ठगो के झांसे में आकर रकम गवा रहे हैं।.