Monday 22nd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट:इजड़ा मे एक माह से पेयजल के लिए मचा हाहाकार।नोले से पानी ढोने को मजबूर जनता।

Laxman Singh Bisht

Fri, Nov 28, 2025

इजड़ा मे एक माह से पेयजल के लिए मचा हाहाकार।नोले से पानी ढोने को मजबूर जनता।

सूखे पड़े नल बूंद बूंद पानी के लिए तरसी जनता ।

आज पेयजल योजना संचालित कर दी जाएगी :अधिशासी अभियंता जल संस्थानचंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के इजड़ा क्षेत्र मे एक माह से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है जल संस्थान के नलों में पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है। लोग नोले से पानी ढोने को मजबूर है।ग्राम प्रधान गोपाल सिंह माहरा व पूर्व प्रधान कमल बोहरा ने बताया कई बार अधिकारियों को बता दिया गया है पर कोई भी अधिकारी समस्या के समाधान के लिए नहीं आ रहे है। उनके द्वारा मजदूरों व लेबरों को मौके पर भेज दिया जा रहा है। समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया लगभग एक माह हो चुका है पर अभी तक पेयजल योजना जल संस्थान के द्वारा सुचारू नहीं की गई है। जिस कारण बहुत बड़े क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है लोग नौलों व धारों से अपने व मवेशियों के लिए पानी जुटाने में लगे हुए हैं। पर विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने कहा अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो समस्त क्षेत्र के ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बताया योजना को ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं ।आज 28 नवंबर को पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

जरूरी खबरें