Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट: साहबराम : कनाडा सरकार ने लॉरेंस गैंग को किया आतंकवादी संगठन घोषित, संपत्ति होगी जब्त

Editor

Mon, Sep 29, 2025

कनाडा सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसकी आपराधिक गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। बिश्नोई गैंग हत्या, फिरौती, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी जैसे मामलों से भारत और विदेशों में जुड़ा रहा है।

ख़बरों की माने तो, कनाडा सरकार के इस फैसले के बाद वहां बिश्नोई गैंग से जुड़ी कोई भी संपत्ति–चाहे नकदी हो, वाहन हों या अचल संपत्ति –जब्त या फ्रीज़ की जा सकेगी। इससे वहां की कानून-व्यवस्था एजेंसियों को गैंग के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया है। अब बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों पर आतंकवाद की फंडिंग से जुड़े मामलों सहित तमाम अपराधों में और सीधे तौर पर शिकंजा कसना आसान होगा।

ख़बरों के अनुसार, बिश्नोई गैंग भारत से संचालित होता है और इसके मुखिया लॉरेंस बिश्नोई पर आजकल बेशक जेल में बंद है, लेकिन उस पर आरोप है कि वह जेल से मोबाइल फोन के जरिए गैंग की गतिविधियों को नियंत्रित करता है और केवल भारत ही नहीं कनाडा में भी कई आपराधिक गतिविधियों में उसकी गैंग का नाम शामिल है, जिसके चलते कनाडा ने उक्त एक्शन लिया है। लारैंस के खिलाफ पंजाब में भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, फिरौती, व अन्य गतिविधियां शामिल हैं। 


जरूरी खबरें