रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत। मूसलाधार बारिश से आल वेदर सड़क स्वाला और बस्तियां में बंद । सड़क में आया भारी मलवा

Laxman Singh Bisht
Fri, Sep 12, 2025
मूसलाधार बारिश से आल वेदर सड़क स्वाला और बस्तियां में बंद । 12 अगस्त को भी मूसलाधार बारिश से टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग NH -09 टॉप( बस्तियां के पास), आठ मिल, स्वाला व टिफिनटोफ के पास बंद हो गया हैं। लगातार मूसलाधार बारिश व मलवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में काफी दिक्कतें आ रही है।
ऑल वेदर सड़क के अलावा राजमार्ग ककरालीगेट- ठुलीगांड -भैरवमंदिर आगमन हेतु बंद है , ग्रामीण मार्ग छतकोट ,शिफ्टी , ललूवापनी बंद हैं अमोडी - छतकोट बन्द हैं
ग्रामीण मार्ग गल्लागाँव - देवलीमाफी बंद है। पुलिस को प्रशासन ने जनता से अपील करते हुए कहा अनावश्यक यात्रा से बचें। अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।