Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत: दीपावली को लेकर रीठा साहिब पुलिस अलर्ट

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

सीएम धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:गौरलचौड़ बहुउद्देश्यीय शिविर मे हजारों नागरिकों को स्वास्थ्य और दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित विभिन्न योजनाओं का

Laxman Singh Bisht

Wed, Sep 17, 2025

गौरलचौड़ बहुउद्देश्यीय शिविर मे हजारों नागरिकों को स्वास्थ्य और दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ

गौरलचौड़ में बहुउद्देश्यीय शिविर के दूसरे दिन भी सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभदूसरे दिन गौरलचौड़ मैदान में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान”, आठवें राष्ट्रीय पोषण माह तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इसका सजीव प्रसारण गौरलचौड़ मैदान में किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में हजारों की संख्या में आमजन ने भाग लिया। उपस्थित जनता ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और पात्र लाभार्थियों ने मौके पर ही योजनाओं का लाभ उठाया।शिविर में भाग लेने वाले प्रमुख विभाग एवं गतिविधियाँ:

स्वास्थ्य विभाग: 12 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी, 10 आयुष्मान कार्ड प्रदान, 115 मरीजों का ब्लड प्रेशर और शुगर जांच, 171 NCD पर्चे वितरित, 61 लोगों को निशुल्क दवाईयाँ दी गई।

जिला क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम: 163 लोगों की टीबी जांच, 63 एक्स-रे परीक्षण, 13 लोगों की बलगम जांच लैब के माध्यम से।

कृषि विभाग: 13 कुटला, 14 बड़ी दराती, 5 फावड़ा, 10 पंजा हैंडल, 10 छोटी दराती सहित अन्य छोटे औजारों का विक्रय; किसानों को बीज एवं कृषि उपकरण वितरित।

उद्योग विभाग: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन प्राप्त और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर मार्गदर्शन।

राजस्व विभाग: 35 प्रमाणपत्र जारी, 25 से अधिक शिकायतें पंजीकृत, 9 का मौके पर निस्तारण।

पशुपालन विभाग: 47 लोगों को दवाइयाँ वितरित।

बाल विकास विभाग: 0 से 6 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, राष्ट्रीय पोषण मिशन की प्रेजेंटेशन और समस्याओं का समाधान।

होम्योपैथिक विभाग: 180 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवाई वितरण।

आयुष विभाग: 110 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवाई वितरण।

समाज कल्याण विभाग: पेंशन हेतु आवेदन प्राप्त।

सहकारिता विभाग: लाभार्थियों को चेक वितरित—रमेश चंद्र ₹1,00,000 और कमला देवी ₹1,00,000।

पर्यटन विभाग: होमस्टे योजना के तहत 5 लोगों ने जानकारी प्राप्त की, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत 7 लोगों ने आवेदन किया (कुल 12 आवेदन)

इसके साथ साथ 10 महिलाओं को गार्डन टूल किट वितरित।

विशेष रूप से, महिला सहायता समूह की महिलाओं ने अपने हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की बिक्री भी की, जिससे उनके स्वरोजगार को बढ़ावा मिला और जनता को गुणवत्तापूर्ण स्थानीय उत्पाद खरीदने का अवसर प्राप्त हुआ। शिविर में सभी विभागों ने जनता को योजनाओं और सेवाओं की प्रत्यक्ष जानकारी दी, मौके पर समस्याओं का समाधान किया और सरकारी योजनाओं का लाभ तुरंत पहुँचाया।इस दौरान वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्री श्याम नारायण पांडेय, ब्लॉक प्रमुख चम्पावत श्रीमती अंचला बोहरा, जिला पंचायत सदस्य श्री के सी जोशी, विधायक प्रतिनिधि श्री प्रकाश तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गोविंद सामंत, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री निर्मल मेहरा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुभाष बगौली, भाजपा जिला महामंत्री श्री मुकेश कलखुडिया, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत श्री शिवराज सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेश चौहान, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, खंड विकास अधिकारी श्री अशोक सिंह अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ वसुंधरा गर्ब्याल, जिला उद्यान अधिकारी श्री हरीश कोहली तथा व्यापार मंडल के सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार बंधु, सहित अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान मंच संचालन श्री सुभाष गहतोड़ी एवं श्री राजेंद्र गहतोड़ी ने किया।

जरूरी खबरें