रिपोर्ट: साहबराम : Delhi news : छात्र नेता रौनक खत्री से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, जाने पूरा मामला ?

Editor
Mon, Sep 29, 2025
Delhi news : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को वॉट्सएप पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती देने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, धमकी भरे संदेश कथित तौर पर विदेश स्थित नंबर से भेजे गए हैं, जिनमें गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम भी लिया गया है। रौनक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात नंबर से बार-बार कॉल किए गए और संदेशों में फिरौती न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी है। जांचकर्ता व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल्स का फोरेंसिक विश्लेषण कर रहे हैं। साथ ही विदेशी नंबर की ट्रेसिंग की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी वास्तव में गोदारा गैंग से जुड़ी है या किसी ने उसका नाम लेकर वसूली की कोशिश की है।