रिपोर्ट: साहबराम : Delhi To Gurugram: दिल्ली से गुरुग्राम का सफर होगा बिल्कुल आसान, जल्द मिलेगी ये सुविधाएं

Editor
Fri, Sep 19, 2025
Delhi To Gurugram: दिल्ली से गुरुग्राम का सफर अब बिल्कुल आसान होने वाला है। क्योंकि अब दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाली मेहरौली-गुड़गांव रोड (NH-148A) की कायापलट होने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, इस 7.5 KM लंबे रास्ते को नेशनल हाईवे के मानकों पर लाने का जिम्मा NHAI ने उठाया है। साउथ दिल्ली के अंधेरिया मोड़ से लेकर गुड़गांव बॉर्डर तक के इस हिस्से को चमकाने के लिए करीब 19.18 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि खर्च की जाएगी। Delhi To Gurugram Road
क्या होगा खास?
मिली जानकारी के अनुसार, NHAI इस रास्ते को न सिर्फ बेहतर बनाएगी, बल्कि इसे एकदम आधुनिक और सुरक्षित भी बनाएगी। सड़क की मरम्मत, ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, सफाई और स्ट्रीट इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के साथ-साथ एक साल की मेंटेनेंस भी प्लान में शामिल है। Delhi To Gurugram Road
जानकारी के मुताबिक, रोड को और सुरक्षित बनाने के लिए 2.5 KM लंबे मेटल बीम क्रैश बैरियर्स, 5,000 वर्ग मीटर पेवर ब्लॉक्स, नए कर्ब्स, 150 से ज्यादा रोड साइनेज और 12,000 वर्ग मीटर डैमेज्ड कंक्रीट टाइल्स को बदलने का काम भी होगा। रात में रास्ता जगमगाने के लिए नए LED पोल्स भी लगाए जाएंगे। Delhi To Gurugram Road
नया दौर
मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क को चमकाने के लिए NHAI कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सड़क, मेडियन्स और सेंट्रल वर्ज को मशीनों से साफ किया जाएगा ताकि यह रास्ता हमेशा साफ-सुथरा रहे। इसके अलावा, रोड स्वीपिंग मशीनें, रूट पेट्रोलिंग वाहन, एंबुलेंस और खराब गाड़ियों को हटाने के लिए क्रेन भी तैनात होंगी। Delhi To Gurugram Road
NHAI के हवाले
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने मेहरौली-गुड़गांव रोड के अलावा मथुरा रोड (आश्रम से बदरपुर, 8.5 KM) और दिल्ली-रोहतक रोड (पंजाबी बाग से टीकरी बॉर्डर, 18.5 KM) को भी NHAI को सौंप दिया है। ये तीनों कॉरिडोर मिलकर 33 KM के हैं और दिल्ली को पड़ोसी इलाकों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, NHAI इन सड़कों को और बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक जाम के पॉइंट्स की जांच करेगी और जहां जरूरी होगा, वहां सड़क चौड़ीकरण पर भी विचार करेगी। Delhi To Gurugram Road
बेहतर कनेक्टिविटी
मिली जानकारी के अनुसार, NHAI की नजर अब उन स्लिप रोड्स और कनेक्टिंग रोड्स पर भी है, जो इन मुख्य कॉरिडोर से जुड़ती हैं। दिल्ली सरकार के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) को इन रोड्स की पहचान करने का निर्देश दिया गया है, ताकि भविष्य में इन्हें भी NHAI को सौंपा जा सके। Delhi To Gurugram Road
जानकारी के मुताबिक, खास तौर पर, दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे से कनेक्टिविटी को बेहतर करने पर भी जोर दिया जा रहा है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, "NHAI की इस पहल से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।" Delhi To Gurugram Road
मिली जानकारी के अनुसार, NHAI ने इस प्रोजेक्ट के लिए बोली प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी शुरुआत 25 सितंबर से होगी। सितंबर के अंत तक कॉन्ट्रैक्टर फाइनल होने की उम्मीद है।