Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

रिपोर्ट: साहबराम : Greenfield Highway: मेरठ से देहरादून पहुंचना होगा बिल्कुल आसान, यहां बनेगा नया ग्रीनफील्ड हाईवे

Editor

Mon, Sep 15, 2025

Greenfield Highway: मेरठ से देहरादून यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब मेरठ से देहरादून जाना बिल्कुल ही आसान होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड Highway जल्द ही शुरू होने वाला है, जिससे मेरठ से देहरादून की यात्रा सिर्फ ढाई से तीन घंटे में पूरी हो सकेगी। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह Highway बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर से होकर गुजरता है और यह एक तरह का एक्सप्रेसवे है। Delhi-Dehradun Greenfield Highway

यानी इस रास्ते पर ना तो जाम की दिक्कत होगी और ना ही ट्रैफिक सिग्नल या बाजारों की भीड़। मेरठ से देहरादून जाने का यह सबसे तेज और आसान रास्ता होगा। इस Highway का निर्माण पूरा होने में अभी तीन महीने और लग सकते हैं।

दूरी को करेगा कम Delhi-Dehradun Greenfield Highway

मिली जानकारी के अनुसार, भले ही यह ग्रीनफील्ड Highway मेरठ शहर से सीधे नहीं गुजरता, लेकिन मेरठ के लोगों को इसका पूरा फायदा मिलेगा। यह Highway एक एक्सेस कंट्रोल Highway है, यानी इस पर गाड़ियां तेज रफ्तार से दौड़ सकेंगी। अभी मेरठ से देहरादून जाने के लिए दो रास्ते हैं। पहला रास्ता मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार Highway से हरिद्वार होकर जाता है, जिसमें करीब साढ़े तीन से चार घंटे लगते हैं और दूरी 200 KM के आसपास है। 

दूसरा रास्ता मुजफ्फरनगर से छुटमलपुर, गणेशपुर और राजाजी नेशनल पार्क होकर जाता है, जिसमें भी साढ़े तीन घंटे लगते हैं और दूरी 180 KM रहती है। लेकिन ये दोनों रास्ते पुराने हैं और कई जगह जाम या घुमावदार रास्तों की वजह से समय ज्यादा लगता है। Delhi-Dehradun Greenfield Highway

खास तरह से बनाया

मिली जानकारी के अनुसार, यह Highway दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास गीता कॉलोनी से शुरू होकर लोनी, मंडोला, बागपत, खेकड़ा, टटीरी, बिजरौल, मुजफ्फरनगर के करौंदा महाजन, शामली के फुगाना, भाजू, सहारनपुर के देवबंद, बिहारीगढ़, गणेशपुर से होकर देहरादून के आशारोड़ी तक जाता है। Delhi-Dehradun Greenfield Highway

इसकी खासियत है कि यह एक्सप्रेसवे की तरह बनाया गया है, जिसमें कट, सिग्नल या बाजार की रुकावटें नहीं होंगी। साथ ही, राजाजी नेशनल पार्क में 12 KM की एलिवेटेड रोड बनाई गई है, जिससे जंगल के ऊपर से गाड़ियां गुजरेंगी और पहाड़ी रास्तों की परेशानी नहीं होगी।

ढाई घंटे में होगी तय Delhi-Dehradun Greenfield Highway

मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ से इस Highway का इस्तेमाल करने के कई ऑप्शन होंगे। मेरठ के परतापुर से मुजफ्फरनगर-हरिद्वार Highway के रास्ते शामली-करनाल Highway तक जाकर करौंदा महाजन में ग्रीनफील्ड Highway का इंटरचेंज मिलेगा। यह इंटरचेंज परतापुर से 62 KM दूर है और वहां से देहरादून 150 KM है। कुल मिलाकर 212 KM की दूरी ढाई घंटे में तय हो जाएगी। Delhi-Dehradun Greenfield Highway

दूसरा ऑप्शन है टटीरी के पास इंटरचेंज से Highway पर चढ़ना, जो परतापुर से 45 KM दूर है। इससे दूरी 215 KM होगी, लेकिन समय फिर भी ढाई घंटे ही लगेगा। तीसरा रास्ता देवबंद के पास Highway से जुड़कर गणेशपुर होते हुए देहरादून पहुंचेगा, जिसमें दूरी 160 KM रह जाएगी और समय तीन घंटे से कम लगेगा। इस Highway पर 100 KM प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां बिना रुकावट दौड़ सकेंगी, जिससे यात्रा आसान और तेज होगी।

जरूरी खबरें