Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

लोहाघाट:नेपाली ने नेपाली को पत्थर मार कर किया लहूलुहान। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।

चंपावत: दीपावली को लेकर रीठा साहिब पुलिस अलर्ट

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में जल्द होगी इन अधिकारियों की बड़ी बैठक, ली जाएगी ये रिपोर्ट

Editor

Mon, Sep 15, 2025

Haryana: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि बिजली डिफाल्टरों की बकाया राशि की रिकवरी के लिए जल्द ही ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित अधीक्षक अभियंताओं से रिकवरी के संबंध में रिपोर्ट ली जाएगी।

श्री विज आज यहां चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों द्वारा ऊर्जा विभाग की बकाया राशि 7700 करोड़ रुपये की रिकवरी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि बिजली डिफाल्टरों का यह तथ्य जब उनके सामने आया तो उसी समय ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक ली गई थी, जिसमें प्रत्येक जिलें की रिकवरी के बारे में जानकारी के तहत संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य दिया गया था।

उन्होंने कहा कि अब अमुक अधिकारियों की रैकिंग भी रिकवरी के अनुसार तय की जाएगी।

सेवा पखवाड़ा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि अंबाला में सेवा पखवाडा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें और अंबाला के चार मंडलों के अंतर्गत एक-एक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, जिसमें 75-75 लोग रक्तदान करेंगें। इसके अलावा सभी मंडलों में शरीर के पूर्ण जांच के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा, बीमारी मिलने वाले रोगियों का उपचार भी करवाया जाएगा। 

ऐसे ही अंबाला के चारों मंडलों में नमो-वन के तहत 75  पेड़ एक की वैरियाटी के एक जगह पर लगाए जाएंगें। इसके अतिरिक्त, सडकों के किनारे व डिवाइडर पर भी पौधे लगाए जाएंगें।

जरूरी खबरें