रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में BDPO गिरफ्तार, 22 करोड़ रुपए का गबन, जाने पूरा मामला ?

Editor
Wed, Sep 10, 2025
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को हरियाणा के फरीदाबाद की ACB टीम ने नूंह की BDPO पूजा शर्मा और उनके साथ ही ठेकेदार हीरालाल को भी गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक, पूजा 2020 में कोरोना काल के दौरान नूंह के पुन्हाना में BDPO थी। FIR दर्ज कराने के बाद सरकार ने पूजा शर्मा को सस्पेंड कर दिया था। कुछ महीने बाद हाईकोर्ट से ऑर्डर लाकर पूजा शर्मा ने ड्यूटी दोबारा जॉइन कर ली थी। अभी पुन्हाना BDPO का चार्ज संभाल रखा था। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, पूजा ने गांव मुजेड़ी में बिना विकास कार्य किए कार्यवाहक सरपंच ब्रह्मपाल, ग्राम सचिव जोगेन्द्र के साथ मिलकर नकली बिल लगाकर 22 करोड़ रुपए का गबन किया था, जिसमें से 17 करोड़ 14 लाख रुपए का भुगतान अकेले ठेकेदार हीरालाल को हुआ। साल 2023 में मामला ACB को जांच के लिए सौंपा गया था। Haryana News
पंचायत खाता सील
जानकारी के मुताबिक, ACB की जांच के दौरान हीरालाल के साथ दूसरी कंपनियों के खातों में 28 करोड़ रुपए का भुगतान पाया गया था। विभाग ने पंचायत के खाते को सील करवा दिया गया। लेकिन पूजा शर्मा ने अपने स्तर पर पंचायत के खाते को फिर से चालू करवा लिया था। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, जांच में ये भी सामने आया की पूजा शर्मा ने फर्म रसिक बिहारी इंफ्राटेक एंड कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान करने की एवज में 9 लाख रुपए रिश्वत भी ली।