रिपोर्ट : साहबराम : Haryana : हरियाणा के किसानों को कृषि यंत्रों पर मिल रही 50% सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं लाभ

Editor
Thu, Sep 25, 2025
Haryana : हरियाणा के किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। प्रदेश सरकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के तहत फसल अवशेष प्रबंधन (CRM) मशीनों पर 50 प्रतिशत कि सब्सिडी दे रही है। इसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल agriharyana. gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कृषि अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुहाड़ ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से प्रदूषण फैलता है। इसके साथ ही धरती की उर्वरा शक्ति कम होती है। किसान एक बार में चार मशीनों के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सब्सिडी केवल एक ही मशीन मिलेगी।
वहीं आवेदन के लिए पैन कार्ड और हरियाणा में रजिस्टर्ड ट्रैक्टर की वैध आरसी (ट्रैक्टर से चलने वाली मशीनों के लिए) जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
उन्होंने बताया कि किसान पसंद के निर्माता/डीलर से मशीन खरीद सकते हैं, बशर्ते वे विभाग के पोर्टल पर सूचीबद्ध हों। मशीनों की खरीद के लिए भुगतान केवल ऑनलाइन, बैंक या चेक के माध्यम से किया जाना चाहिए। 1 लाख से ज्यादा की सब्सिडी वाली मशीनों के लिए, 70% सब्सिडी भौतिक सत्यापन के बाद दी जाएगी, और शेष 30 प्रतिशत सब्सिडी एक नई समिति द्वारा फिर से सत्यापन के बाद जारी की जाएगी।
30 सितंबर तक आवेदन करते हैं किसान
खबरों की मानें, तो इस योजना में सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (सुपर एसएमएस), हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर/श्रेडर/मल्चर, बेलिंग मशीन, और जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिलइन मशीनों पर 50% तक की सब्सिडी या मशीन की लागत का 50%, जो भी कम हो, प्रदान की जाएगी।
जो किसान रबी और खरीफ सीजन के दौरान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। मशीन खरीदने के लिए किसान 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।