Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत टनकपुर हाईवे के स्वाला डेंजर जोन पहुँचे सीएम धामी

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 15, 2025

ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

चम्पावत टनकपुर हाईवे के स्वाला डेंजर जोन पहुँचे सीएम धामी

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पैदल पार किया स्वाला डेंजर जोन।

मौक़े पर डीएम व एनएच के अधिकारीयों को दिए निर्देश

राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत

अपनी विधानसभा चम्पावत के स्वाला भूस्खलन क्षेत्र पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुँचे। चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के पास सीएम धामी ने मौक़े पर पहूँच कर पहाड़ी से गिर रहें भूस्खलन का स्थलीय निरिक्षण किया।इससे पहले चम्पावत में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम धामी का काफिला सीधे स्वाला डेंजर के पास आकर रुका। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से हो रहें भूस्खलन का स्थलीय निरिक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री बाय रोड स्वाला पहुंचे। उसके बाद सीएम धामी का काफ़िला अमोड़ी और टनकपुर को गया।स्वाला भूस्खलन क्षेत्र क्षेत्र को लेकर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भूस्खलन रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट जारी किया गया है।2026 तक केंद्र और राज्य सरकार की राष्ट्रीय राजमार्ग इकाई द्वारा समस्या से निजात मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार का पूरा प्रयास है 2026 में जनता को असुविधा से नहीं जूझना पड़े। इस दौरान चम्पावत से खटीमा तक बाय रोड सफर कर जनता से मिले सीएम धामी, धौन, स्वाला, अमोड़ी, चल्थी, सिंनयाडी, बस्तिया, टनकपुर, बनबसा, स्थानीय लोगों से मिलकर सीएम धामी ने जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियो को निर्देश दिए। इस दौरान जनता के द्वारा जगह-जगह मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान डीएम चंपावत मनीष कुमार, एसपी अजय गणपति, एडीएम जयवर्धन शर्मा, एसडीएम सदर अनुराग आर्य ,एनएच के मुख्य अभियंता व अधिशासी अभियंता दीपकजोशी,भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल माहरा, राजू घरकोटी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र पांडे, मुकेश कलखुड़िया सहित कई भाजपा नेता व अधिकारी मौजूद रहे।

जरूरी खबरें