Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार दे रही इन मशीनों की खरीद पर सब्सिडी

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 24, 2025

Haryana: हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए नई-नई स्कीमें चला रही है ताकि किसानों को खेती के प्रति कोई समस्या का सामना नया करना पड़े।

हाल ही में सरकार इन मशीनों पर किसानों को सब्सिडी दे रही है, आइए देखें इसकी पूरी जानकारी…

हरियाणा के किसान भाइयों ध्यान दें – बड़ी खुशखबरी!

हरियाणा सरकार की CRM योजना 2025-26 के तहत

अब खेती के लिए आधुनिक मशीनों पर 50% सब्सिडी मिलेगी!

👇 नीचे दी गई मशीनों पर सरकार दे रही है आर्थिक सहायता:

🛠 मशीनों के नाम और उन पर मिलने वाली अधिकतम सब्सिडी (या मशीन का 50% जो भी कम हो):

1️⃣ सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) – ₹54,290

2️⃣ हैप्पी सीडर / स्मार्ट सीडर
➡ 09 टाइन – ₹74,000
➡ 10 टाइन – ₹76,500
➡ 11 टाइन – ₹78,500
➡ 12 टाइन – ₹82,000

3️⃣ पैडी स्ट्रॉ चॉपर / मल्चर (पराली काटने वाली मशीन)
✔ माउंटेड टाइप:
➡ 5 फीट – ₹74,000
➡ 6 फीट – ₹78,000
➡ 7 फीट – ₹82,000
➡ 8 फीट – ₹86,500
✔ ट्रेल्ड टाइप – ₹1,34,000

4️⃣ श्रब मास्टर / रोटरी स्लैशर – ₹22,375

5️⃣ हाइड्रोलिक रिवर्सिबल हल (MB Plough)
➡ 2 बॉटम – ₹50,000
➡ 3 बॉटम – ₹62,500
➡ 4 बॉटम – ₹75,000

6️⃣ ज़ीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
➡ 9 टाइन – ₹22,500
➡ 11 टाइन – ₹25,600
➡ 13 टाइन – ₹28,000
➡ 15 टाइन – ₹30,000

7️⃣ सुपर सीडर – ₹1,05,000

8️⃣ सरफेस सीडर – ₹35,200

9️⃣ बेलर मशीनें (पराली की गांठ बनाने वाली):
✔ छोटा बेलर (16kg तक) – ₹1,50,000
✔ मीडियम बेलर (16–25kg) – ₹1,50,000
✔ बड़ा बेलर (180–200kg) – ₹9,00,000
✔ चौकोर बेलर (18–20kg) – ₹6,00,000

🔁 स्ट्रॉ रेक (पराली इकट्ठा करने वाली मशीन):
➡ छोटा रेक (गियरबॉक्स के बिना) – ₹50,000
➡ बड़ा रेक (PTO से चलने वाला) – ₹1,50,000

🔟 फसल काटने की मशीन (Crop Reaper):
➡ ट्रैक्टर माउंटेड – ₹37,500
➡ खुद से चलने वाली – ₹62,500
➡ रीपर-कम-बाइंडर (3 पहिए वाली) – ₹1,75,000
➡ रीपर-कम-बाइंडर (4 पहिए वाली) – ₹2,50,000

1️⃣1️⃣ ट्रैक्टर माउंटेड लोडर (बिना ट्रैक्टर के) – ₹2,44,000

1️⃣2️⃣ ट्रैक्टर से चलने वाली टेडर मशीन (सूखी घास फैलाने वाली) – ₹2,09,600
📌 कुछ जरूरी बातें किसान भाइयों के लिए:
✔ ये सब्सिडी सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी जो MFMB पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं।
✔ मशीन की खरीद के बाद सब्सिडी सीधे किसान के आधार लिंक्ड खाते में जाएगी।
✔ आवेदन और बिल अपलोड सब कुछ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करना होगा।

📢 कृपया इस जानकारी को अपने गांव के अन्य किसानों तक जरूर पहुँचाएँ, ताकि कोई भी किसान भाई इस योजना से वंचित न रह जाए।

जरूरी खबरें