रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा के इस जिले में अनाज मंडी होगी तैयार, बनेगी नई बिल्डिंग

Editor
Fri, Sep 12, 2025
Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के रेवाड़ी जिला सचिवालय स्थित अनाज मंडी परिसर अब दोबारा तैयार होने वाली है। मार्केट कमेटी सचिव ने कहा की CM सैनी ने रेवाड़ी पहुंच अनाज मंडी और मार्केट कमेटी कार्यालय को नया रूप देने का ऐलान किया था। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने अब इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं और कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अनाज मंडी की 1500 मीटर लंबी व 7 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाने के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं, किसान भवन की मरम्मत के लिए 22 लाख रुपए का टेंडर छोड़ा गया है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, अब इस पुराने भवन को तोड़कर 4 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से नई तीन मंजिला इमारत तैयार की जाएगी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने आगे कहा कि मार्केट कमेटी के स्टाफ क्वार्टर भी जर्जर हालत में हैं, ऐसे में उनकी मरम्मत के लिए भी सरकार ने 22 लाख रुपए की राशि आवंटित की है।