Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, इस रूट पर बढ़ाया इतना किराया

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 24, 2025

Haryana: हरियाणा रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों को जींद-रोहतक रूट पर किराए में बढ़ोतरी के रूप में महंगाई का जोरदार झटका लगा है। यहां नेशनल हाईवे पर चांदी गांव के पास टोल प्लाजा शुरू होने से बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। पहले जींद से रोहतक का किराया 70 रुपए था, लेकिन अब 80 रुपए किराया देना होगा। यानि अब इस रूट पर सफर करने वालों को पहले के मुकाबले अपनी जेब को और अधिक ढीला करना होगा।

दिल्ली रूट पर भी असर

जींद से रोहतक की दूरी लगभग 64 किलोमीटर है और इस रूट पर 15 से अधिक बसें रोजाना संचालित होती हैं। यही रूट दिल्ली जाने वाली बसों के लिए भी प्रमुख मार्ग है। कैथल, नरवाना, फतेहाबाद और टोहाना की ओर से आने वाली पंजाब और हरियाणा रोडवेज की कई बसें दिल्ली जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरती हैं।

यात्रियों की प्रतिक्रिया

यात्रियों का कहना है कि एक बार में ₹10 की बढ़ोतरी अत्यधिक है। उनका कहना है कि यदि टोल शुल्क के कारण बढ़ोतरी जरूरी थी, तो अधिकतम ₹5 की बढ़ोतरी पर्याप्त होती — जैसा कि जींद-नरवाना रूट पर किया गया था।

साथ ही, रोहतक में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण बसों को वैकल्पिक मार्ग से होकर जाना पड़ता है, जिससे यात्रियों की यात्रा लंबी हो रही है। यात्रियों की मांग है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद किराए में कमी की जानी चाहिए।

अधिकारियों की पुष्टि

जींद डिपो के ड्यूटी इंस्पेक्टर जसमेर खटकड़ ने जानकारी दी कि चांदी गांव में टोल प्लाजा शुरू होने के कारण ही ₹10 का अतिरिक्त किराया जोड़ा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब रोडवेज पहले ही ₹10 किराया बढ़ा चुकी थी, और अब हरियाणा रोडवेज ने भी इसे लागू किया है।

जरूरी खबरें