रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा में कृषि अधिकारी कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड, जाने पूरी खबर

Editor
Tue, Sep 30, 2025
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। हिसार जिले के हांसी स्थित खंड कृषि अधिकारी कार्यालय पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक, टीम ने कार्यालय के रिकॉर्ड और कार्यप्रणाली की गहन जांच की। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में हुई, जबकि बीएंडआर विभाग के एक्सईएन उदयवीर झाझड़िया ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद रहे।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान दो कार्यालयों की छानबीन की गई। टीम ने सोइल टेस्टिंग लैब का भी निरीक्षण किया, जहां मिट्टी के सैंपल्स की स्थिति का जायजा लिया गया। जांच में सामने आया कि लैब में लगभग 100 सैंपल्स की जांच हो चुकी है, जबकि करीब 5 हजार सैंपल्स अभी लंबित हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन सैंपल्स की जांच के लिए एक साल का समय शेष है और निर्धारित अवधि में इन्हें पूरा कर लिया जाएगा।Haryana news
ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि निरीक्षण के समय एक कर्मचारी छुट्टी पर था। खंड कृषि अधिकारी थोड़ी देर से कार्यालय पहुंचे, क्योंकि वे फसल खराब की जांच के लिए मौके पर गए थे। टीम द्वारा मांगे गए सभी संबंधित दस्तावेज विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए गए।