रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा में बदमाशों ने किया कर्मचारियों पर हमला, जाने पूरा मामला ?

Editor
Sun, Sep 28, 2025
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में शनिवार एक्स-रे रूम के बाहर रंजिशन तीन रेडियोग्राफर पर पांच-छह युवकों ने डंडों से हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के एक सिक्योरिटी गार्ड सहित छह युवकों ने तीनों पर जमकर डंडे बरसाए। मरीजों व तीमारदारों की भीड़ जमा होते देखकर हमलावर भरे अस्पताल के बीच से फरार हो गए। इस मारपीट में रेडियोग्राफर मोहित, शज्जाद व अमित का इमरजेंसी में उपचार हुआ। Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, मोहित के सिर व शरीर पर अन्य जगह डंडे लगने पर वह एक्स-रे रूम में ही बेहोश हो गए थे। अमित की बाजू में डंडे लगे हैं। वहीं, शज्जाद की टांगों और सिर पर चोट के निशान हैं। शनिवार को सुबह अस्पताल के ही एक सिक्योरिटी गार्ड व तीनों रेडियोग्राफर की मारपीट हुई थी। आधे घंटे बाद ही सिक्योरिटी गार्ड व उसके साथियों ने तीनों पर हमला कर दिया। सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालांकि दोनों पक्षों ने अपनी तरफ से शिकायत दी है। इसी बीच करीब तीन घंटे तक अस्पताल में एक्स-रे सेवाएं बंद रहीं।Haryana news
एक्स-रे रूम में चार रेडियोग्राफर अतुल, मोहित, शज्जाद और अमित की ड्यूटी थी। तभी अस्पताल का ही सिक्योरिटी गार्ड अमित मरीज का एक्स-रे करवाने के लिए आया था। इसी बीच आपसी बहस के बाद मारपीट हो गई थी।