रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा में हेरोइन सहित महिला को किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला ?

Editor
Mon, Sep 29, 2025
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने गांव पीरावली में एक महिला को 12.49 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की थी, जहां आरोपी महिला को रंगे हाथ पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। गांव पीरावली के एक मकान में एक महिला नशीला पदार्थ रखे हुए थी। पुलिस टीम को देखते ही संदिग्ध महिला ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे काबू कर लिया गया।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में महिला की पहचान गांव पीरावली निवासी हरप्रीत के रूप में हुई। नियमानुसार, पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान हरप्रीत के कब्जे से एक पॉलिथीन में 12.49 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
बरामद हेरोइन को जब्त कर थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी महिला हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया।Haryana news