रिपोर्ट: साहबराम : Haryana Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज की इस रूट पर जाने वाली बस का टाइम टेबल जारी, देखें नई समय सारणी

Editor
Thu, Oct 2, 2025
Haryana Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज की रोहतक से लखनऊ जाने वाली बसों का नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इसमें वाया गुरुग्राम, पलवल, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर चलने वाली बसों की समय सारिणी है।
#रोहतक से #लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर
हरियाणा राज्य परिवहन #दिल्ली डिपो द्वारा रोहतक से लखनऊ के लिए बस सेवा आरम्भ कर दी गई है। जिसका मार्ग व समय सारणी निम्न प्रकार है -
रोहतक ➞ #आगरा ➞ #लखनऊ
वाया गुरुग्राम, पलवल, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर
रोहतक से सुबह 5:20 बजे
बहादुरगढ़ से सुबह 6:00 बजे
गुरुग्राम से सुबह 7:50 बजे
सोहना से सुबह 8:20 बजे
पलवल से सुबह 9:00 बजे
आगरा से दोपहर 12:30 बजे
फिरोजाबाद से दोपहर 1:30 बजे
इटावा से दोपहर 3:20 बजे
औरैया से शाम 4:40 बजे
कानपुर से शाम 6:20 बजे
लखनऊ आगमन रात 8:30 बजे
वापसी समय
लखनऊ(आलमबाग बस अड्डे) से सुबह 6:30 बजे
कानपुर से सुबह 7:30 बजे
आगरा से दोपहर 1:30 बजे
रोहतक से लखनऊ 890 रुपये प्रति व्यक्ति किराया
664 किलोमीटर दूरी
धन्यवाद
🎥 गुज्जर भाई HR DELHI Staff
Note: समय सारणी में किसी भी प्रकार का बदलाव संभव है। कृपया कही जाने से से पहले अपने नजदीकी बस डिपो कार्यालय में संपर्क करें।