Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन

संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड ने शानदार तरीके से किया क्वालिफाई आखिरी मैच में यूपी को 2-0 से हराया

बाराकोट : भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप मे मनाई पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती।

लोहाघाट:राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चंपावत जिले की टीम कोटद्वार को हुई रवाना।

पिथौरागढ़:काली नदी का मोटर पुल जल्द होगा चालू, वाणिज्यिक गतिविधियों को मिलेगी गति : राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा (नेपाल

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा के इस शहर को जल्द मिलेगा नया रेलवे पुल, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Editor

Thu, Sep 18, 2025

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के भिवानी शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। लोगों की सुविधा हेतु दिनोद रोड निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे पुल के निर्माण से लोगों का रास्ता पार करना आसान होने वाला है। 

उद्घाटन

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सबसे छोटे 600 मीटर लंबे दिनोद रोड रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करीब 5 साल पहले शुरू हुआ था, जो अब पूरा हुआ है। जल्द यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। इस रेलवे पुल का औपचारिक रूप से उद्घाटन 1 नवंबर यानि हरियाणा दिवस पर होगा। Haryana Railway Overbridge

कार्य में देरी

जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2020 में तत्कालीन CM खट्टर ने रेवाड़ी- भठिंडा रेल मार्ग पर LC- 52 दिनोद रोड कृष्णा कॉलोनी फाटक पर लाइनपार क्षेत्रवासियों के लिए रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य की घोषणा की थी। Haryana Railway Overbridge

मिली जानकारी के अनुसार, कई अड़चनें आने के कारण इस पुल के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने में रूकावटें बनी। अब कृष्णा कॉलोनी छोर से लेकर लाइनपार दुर्गा कॉलोनी तक रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। Haryana Railway Overbridge

फायदा

जानकारी के मुताबिक, दिनोद रोड कृष्णा कॉलोनी फाटक पर बना ये रेलवे ओवरब्रिज एक दर्जन से ज्यादा कालोनियों के 50 हजार से ज्यादा आबादी के लिए रामसेतु का काम करेगा। शहर के वार्ड नंबर 17 से 22 तक पांच वार्डों की शहरी आबादी का ये मुख्य रास्ता भी है। इसी तरह तोशाम क्षेत्र के 17 गांवों के लिए भी ये सबसे छोटा और सुगम रास्ता है। Haryana Railway Overbridge 

मिली जानकारी के अनुसार, पुल निर्माण से दुर्गा कॉलोनी, जीतुवाला जोहड़, शास्त्री नगर, बृजवासी कॉलोनी, संजीव कॉलोनी, ब्रह्मा कॉलोनी, जय सिंह भट्ठा कॉलोनी, न्यू उत्तम नगर, सेवा नगर, एमसी कॉलोनी, काठपालिया कॉलोनी, डाबर कॉलोनी, चारामंडी क्षेत्र में शहर से चंद मिनटों में सफर तय किया जा सकेगा। Haryana Railway Overbridge

जानकारी के मुताबिक, इसी तरह गांव दिनोद, कुहाड़, बजीना, ढाणी माहू, ढाणी बीरण सहित करीब 17 गांवों के लोगों के लिए भी इस रेलवे ओवरब्रिज के माध्यम से शहर की डगर आसान हो जाएगी।


जरूरी खबरें