Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

सीएम धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में इन रूटों पर सफर करना हुआ महंगा, किराए में हुई इतनी बढ़ोतरी

Editor

Thu, Sep 18, 2025

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में बस यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में हरियाणा परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों में यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड के आसपास लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए हिसार रोडवेज डिपो ने सिरसा और चंडीगढ़ रूट की बसों का संचालन बस स्टैंड के पिछले गेट से शुरू कर दिया है। ऐसे में बसों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है, जिसका सीधा असर यात्री किराए पर पड़ा है। Haryana Roadways Bus

बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक, हिसार बस स्टैंड से चंडीगढ़ और सिरसा के लिए यात्री किराए में 5-5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। हिसार से सिरसा का किराया पहले 105 रुपये था जो अब 110 और चंडीगढ़ का किराया 320 रुपये की जगह 325 रुपये कर दिया गया है। रोडवेज प्रबंधन ने तर्क दिया है कि पिछले गेट से दोनों रूट की बसों का संचालन करने से अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है, इसलिए किराया बढ़ाना पड़ा है। Haryana Roadways Bus

मिली जानकारी के अनुसार, इस व्यवस्था से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। अब बालसमंद रूट की बसें भी शहर के बीचोंबीच से न होकर पिछले गेट से जा रही हैं। ऐसे में इस रूट पर सफर करने के लिए यात्रियों को बस स्टैंड आना पड़ता है, जबकि पहले रानी लक्ष्मीबाई चौक सहित कई अन्य जगहों से बस पकड़ लेते थे। जानकारी के मुताबिक, अब यात्रियों को ऑटो या अन्य किसी वाहन से बस स्टेंड तक आना ही होगा। इससे भी उनकी जेब पर असर पड़ेगा। Haryana Roadways Bus

निकल रही बसें

जानकारी के मुताबिक, हिसार डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि बस स्टैंड के पिछले गेट से हिसार सहित अन्य डिपो की 600 बसों का संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक पिछले गेट से ही बसों का संचालन किया जा रहा है। 5 नंबर काउंटर से 16 नंबर काउंटर तक की सभी बसें पिछले गेट से ही अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल रही है। Haryana Roadways Bus

मिली जानकारी के अनुसार, शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए उपायुक्त ने रोडवेज सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चंडीगढ़ और सिरसा रूट की बसें बस स्टैंड के पिछले गेट से संचालित करने के निर्देश दिए थे- राहुल मित्तल, महाप्रबंधक, हिसार रोडवेज डिपो


जरूरी खबरें