रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में CET परीक्षा देने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट

Editor
Fri, Sep 12, 2025
Haryana: हरियाणा में CET परीक्षा देने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। HSSC जल्द ही CET का परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है, इससे करीबन 12.5 लाख युवाओं का इंतजार खत्म होगा। उच्च न्यायालय से मंजूरी मिलने के बाद आयोग दस हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी करेगा जिसमें विभिन्न श्रेणियों के पद शामिल हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) नवरात्रों में CET का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि करेक्शन पोर्टल खोलने को लेकर आयोग ने एडवोकेट जनरल से राय मांगी है क्योंकि हाई कोर्ट में कई याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। जल्दी ही एजी ऑफिस से हरी झंडी मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिसके पश्चात अगले सप्ताह पोर्टल खोला जा सकता है।
इस दिन हुआ था एग्जाम
आपको बता दें कि हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों के लिए 26 और 27 जुलाई को चार पालियों में परीक्षा हुई थी। परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
CM सैनी और आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह का दावा था कि परीक्षा का रिलल्ट 31 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन परीक्षा के सामान्यीकरण (नार्मलाइजेशन) सहित आयोग के विभिन्न फैसलों के विरोध में कुछ उम्मीदवार हाई कोर्ट में चले गए। इससे परीक्षा परिणाम को तैयार करने का काम प्रभावित हुआ।
आपको बता दें कि इस महीने की दो सितंबर को हाई कोर्ट ने भी नॉर्मलाइजेशन पर मुहर लगा दी, इसके बाद परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर कार्य तेज कर दिया गया है। इससे पहले तृतीय श्रेणी पदों के लिए NTA (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) ने पांच और छह नवंबर 2022 को CET लिया था, जिसका परिणाम 10 जनवरी 2023 को घोषित किया गया।