Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

लोहाघाट:दियों की जगमगाहट में निखरी बाल प्रतिभा,गुरुकुलम एकेडमी ख़ूना में मनाया गया दीपोत्सव

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

रिपोर्ट: साहबराम : Kal Ka Mousam: देशभर में कल ऐसा रहेगा मौसम, देखें कहां-कहां होगी बरसात? 

Editor

Tue, Sep 9, 2025

Kal Ka Mousam: हरियाणा समेत देशभर में कल का मौसम कैसा रहने वाला है, आइए जानते है विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कल कहां-कहां बारिश होने वाली है और किन जगहों पर मौसम साफ रहने वाला है। आइए देखें पूरी रिपोर्ट...

देश भर में मौसम प्रणाली: डिप्रेशन दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान पर था। यह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 9 सितंबर की सुबह 5:30 बजे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान (25.8° उत्तरी अक्षांश और 68.7° पूर्वी देशांतर) पर था।

यह आगे दक्षिण पाकिस्तान की ओर बढ़ते हुए आज शाम तक कमज़ोर होकर वेल-मार्क्ड लो-प्रेशर एरिया में बदल जाएगा।

मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) समुद्र तल पर बने दबाव के मानचित्र पर इस डिप्रेशन से होते हुए अजमेर, आगरा, प्रयागराज, रांची, दीघा होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।

एक ट्रफ (द्रोणी) इस डिप्रेशन से निकलकर दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान से उत्तर-पश्चिम राजस्थान तक फैला है, जिसकी ऊँचाई लगभग 3.1 किमी तक है।

एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण ओडिशा और आंध्र प्रदेश के उत्तर तटीय क्षेत्रों पर है, जो लगभग 4.5 किमी ऊँचाई तक फैला हुआ है।

पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम

कच्छ, उत्तर पंजाब और कुछ हिस्सों में उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर तेज बारिश दर्ज हुई।

उत्तर तेलंगाना और सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।

असम, अरुणाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण-गोवा, आंतरिक तमिलनाडु और पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

आंध्र प्रदेश का तट, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, गोवा, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज़ बौछारें गिर सकती हैं।

आंतरिक तमिलनाडु, केरल, विदर्भ, तेलंगाना और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, पूर्वी और मध्य मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, मराठवाड़ा के कुछ हिस्से, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और उत्तर पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है।

हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात के अधिकांश हिस्से, कोंकण-गोवा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में मौसम लगभग शुष्क रहने की संभावना है।

जरूरी खबरें