Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

सीएम धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

रिपोर्ट: साहबराम : Link Expressway: इस जगह बनेगा 92 KM लंबा नया एक्सप्रेसवे, इन 6 गांवों के किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा

Editor

Thu, Sep 18, 2025

Link Expressway: यूपी वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। यूपी में 92 KM लंबा नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जिससे लोगों की यात्रा बड़ी ही आसान बनने वाली है। जानकारी के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने की तैयारी हो रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है। फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का एलाइंमेंट रूट तैयार हो चुका है। हरदोई जिला प्रशासन ने इसका प्रस्ताव यूपीडा को भेज दिया है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को  मार्ग तय होने और भूमि खरीद से जुड़े संशोधित प्रस्ताव को भेज दिया है। Link Expressway

जानकारी के मुताबिक, यह लिंक एक्सप्रेसवे इटावा जिले के कुदरैल गांव से शुरू होगा और हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के कौसिया गांव तक बनेगा। एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे करीब 92 KM लंबा होगा। Link Expressway

मिली जानकारी के अनुसार, हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के 6 गांवों से होकर यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा। जिसमें सरसई, कनकापुर, सैदापुर, मरकड़ा, रायपुर, तिमिरपुर गांव शामिल हैं। जिन किसानों की जमीन इस एक्सप्रेसवे में आने वाली है, उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। नियमों के मुताबिक इनको मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू होगी। Link Expressway

जानकारी के मुताबिक, लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होने के बाद फर्रुखाबाद और हरदोई के अलावा आसपास के जिलों की आवाजाही आसान और सुविधाजनक होगी। पहले यह 6 लेन का होगा जो बाद में 8 लेन तक हो सकेगा। गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के जुड़ने से वाराणसी से लेकर प्रयागराज, चित्रकूट, झांसी, आगरा और दिल्ली तक का सफर फर्राटेदार होगा। Link Expressway

मिली जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कराने का ऐलान योगी सरकार ने इसी साल बजट में किया था। एक्सप्रेस के निर्माण के लिए यूपीडा ने रेडीकान इंडिया लिमिटेड का प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंसल्टेंट को जिम्मेदारी दी है। शासन से लिंक एक्सप्रेसवे को हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है। एलाइंमेंट रूट तय होने के बाद अब इस पर काम और तेज होगा।


जरूरी खबरें