Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण।

Laxman Singh Bisht

Tue, Nov 11, 2025

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भविष्य में होने वाली परीक्षाओं को सिर्फ राजकीय विद्यालयों व राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में संपन्न कराने हेतु आज मंगलवार को आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा चंपावत जिले के लोहाघाट के सभी राजकीय विद्यालयो का निरीक्षण कर परिक्षार्थियों के बैठने की क्षमता व सुरक्षा का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह और राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता मौजूद रही। मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर भविष्य में चंपावत जिले में होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं को सिर्फ राजकीय विद्यालयों व राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में संपन्न कराने हेतु लोहाघाट नगर के रा0महाविद्यालय ,रा0 बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता व सुरक्षा का जायजा लिया गया।उन्होंने बताया इसका उद्देश्य यह है कि परीक्षाओं को सिर्फ राजकीय विद्यालयो में संपन्न किया जाए ।ताकि प्राइवेट विद्यालयो पर निर्भरता समाप्त हो। उन्होंने कहा चंपावत के राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया जा चुका है।जल्द रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी। उन्होंने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्य समिति गठित की गई है।

जरूरी खबरें