रिपोर्ट: साहब राम : New Expressway: जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होगी मजबूत, यहां बनेगा 30 KM लंबा एक्सप्रेसवे

Editor
Fri, Sep 26, 2025
New Expressway:दिल्ली एनसीआर को जल्द ही 30 किलोमीटर के एक नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। इस एक्सप्रेसवे की मदद से दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा सीधे जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट हो सकेंगे। इस प्रोजेक्ट पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से काम किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, प्रस्तावित एक्सप्रेसवे मौजूदा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ चलेगा। यह एक्सप्रेसवे पुष्टा रोड को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे दोनों से जोड़ेगा। जिससे जेवर एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्रियों को सफर करने में सुविधा होगी।
खबरों की मानें, तो इस पहल का प्रस्ताव सबसे पहले गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने रखा था और अब इसे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का भी समर्थन मिला है। खास बात यह है कि अधिकारियों ने पुष्टि की है कि प्रोजेक्ट के लिए वित्त की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है, जिससे वित्तीय बाधाओं के कारण निर्माण में देरी नहीं होगी।
जल्द शुरू होगा जेवर का एयरपोर्ट
वहीं जेवर का एयरपोर्ट जल्द ही खुलने वाला है। यह एशिया के सबसे बड़े विमानन केंद्रों में से एक बनने की उम्मीद है। इसके शुरू होने से इस क्षेत्र में यात्री और माल ढुलाई में तेज़ी आएगी। जिससे मज़बूत सड़क संपर्क सर्वोच्च प्राथमिकता बन जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक्सप्रेसवे न केवल हवाई अड्डे की यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में रियल एस्टेट और व्यावसायिक स्तर भी काफी बेहतर बनाएगा।
एक बार पूरा होने के बाद 30 किमी जेवर एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे क्षेत्रीय गतिशीलता को बदल देगा, जिससे दिल्ली एनसीआर में लाखों लोगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होगी।