Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

रिपोर्ट: साहबराम : New Expressway: दिल्ली से जयपुर का सफर करना होगा बिल्कुल आसान, जल्द तैयार होगा ये नया हाई स्पीड एक्सप्रेसवे

Editor

Sun, Sep 14, 2025

New Expressway: दिल्ली से जयपुर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। पहले इन दो शहरों के बीच गाड़ी से पहुँचने में 5 घंटे लगते थे, अब सिर्फ 2 घंटे में ही पहुंच जाओगे।

वजह है एक नया हाई स्पीड एक्सप्रेसवे, जिसका काम ज़ोर-शोर से शुरू हो चुका है और जिस पर ₹14,000 करोड़ का खर्च होगा। ये सड़क बनेगी तो सफर भी आसान होगा और कारोबार-रोज़गार दोनों में रफ्तार आ जाएगी।

खासियत

ये नया दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे करीब 195 किलोमीटर लंबा होगा। रास्ते में कई जिले और सैकड़ों गाँव आएंगे। सड़क एकदम चौको-चौकस होगी – 8 लेन की, और बाद में जरूरत पड़ी तो इसे 16 लेन तक बढ़ा भी देंगे। बीच-बीच में सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी फोन, ड्रेनेज सिस्टम और ग्रीन बेल्ट भी लगाई जाएगी, यानि सड़क सुंदर और सुरक्षित दोनों होगी। Delhi Jaipur Expressway

दो घंटे में कैसे पहुंचेगा सफर?

अभी NH-48 और NH-21 पर ट्रैफिक और जाम ने मुश्किल पैदा की हुई है, पर नए एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 km/h की रफ्तार तक दौड़ सकेंगी। इससे दिल्ली एयरपोर्ट के पास से जयपुर के चांदवाजी तक का रास्ता फटाफट कट जाएगा। Delhi Jaipur Expressway

किन-किन को फायदा मिलेगा?

ये रास्ता दिल्ली, गुरुग्राम, नूंह, अलवर, और राजस्थान के कई जिलों के लिए विकास की नई लाइन खोल देगा। मानेसर, बवाल, रेवाड़ी, झज्जर, महेंद्रगढ़, अलवर और सीकर जैसे औद्योगिक और रिहायशी जगहों तक पहुंच आसान हो जाएगी। करीब 400 गाँव और 7 जिले सीधे इस सड़क का फायदा उठाएंगे। Delhi Jaipur Expressway

कब तक बनेगा और कितना खर्चा आएगा?

सरकार ने इसके लिए ₹14,000 करोड़ का पूरा इंतजाम कर लिया है। NHAI यानी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। काम चालू हो चुका है और टारगेट है कि 2027 तक ये सड़क पूरी तरह तैयार हो जाए। Delhi Jaipur Expressway

किफायती और टिकाऊ

बारिश में पानी भरने की टेंशन नहीं होगी क्योंकि उसमें सही जल निकासी का इंतजाम होगा। रोड पर सीसीटीवी, स्पीड चेक करने वाले रडार, इमरजेंसी सर्विस और अलग लेन में ट्रक-बस चलाने का प्लान रहेगा। सड़क के दोनों किनारों पर पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे ताकि माहौल हरा-भरा रहे।

इलाके में क्या बदलाव आएगा?

दिल्ली-जयपुर के बीच कारोबार तेज़ होगा। टूरिज्म, होटल, मार्केट और इंडस्ट्री का धंधा बढ़ेगा। गांव-कस्बों में जमीन-मकान के भाव चढ़ेंगे और रोजगार के बहुत मौके निकलेंगे। माल-ढुलाई आसान और सस्ती हो जाएगी, जिससे कारोबारी भी खुश रहेंगे। Delhi Jaipur Expressway

जो लोग रोज़ इन दो शहरों के बीच आते-जाते हैं, उनके लिए अब ये सपना जैसा होगा। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी आसानी से सफर कर पाएंगी। लंबी दूरी की झंझट वाली थकान अब खत्म हो जाएगी

जरूरी खबरें