रिपोर्ट: साहबराम : New Highway: हरियाणा से राजस्थान तक बनेगा ये नेशनल हाईवे, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Editor
Mon, Sep 8, 2025
New Highway: हरियाणा और राजस्थान वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है।
केंद्र सरकार ने नूंह से फिरोजपुर झिरका तक 45 किलोमीटर लंबे और राजस्थान सीमा तक फैले 325 करोड़ रुपये के नए चार लेन वाले नेशनल हाईवे को हरी झंडी दे दी है। New Highway
नेशनल हाइवे 248-ए का हिस्सा यह महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना, यात्रा के समय को काफी कम करने और साउथ हरियाणा में सड़क सुरक्षा में बड़ा परिवर्तन लाने का काम करेगा।
जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में नूंह के मालब और भादस में नौ फ्लाईओवर, छह अंडरपास और कई बाईपास बनाने का काम शामिल हैं। यह काम अगले दो साल तक पूरा होने की संबावना है। यह राजमार्ग किलर हाइवे के नाम से जाता है और यहां बड़े सड़क हादसे होते रहते है। New Highway
शुरुआत में 2019 में ₹186 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी, लेकिन बाद में उसी क्षेत्र से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण के कारण इस परियोजना को अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा। New Highway
हालांकि, अब प्रोजेक्ट के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और इससे लाखों वाहन चालकों को फायदा मिलेगा।