Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

रिपोर्ट: साहबराम : New Railway Line: राजस्थान से MP को जोड़ेगी ये नई रेलवे लाइन, इन जगहों पर बनेंगे 8 नए स्टेशन 

Editor

Sun, Sep 14, 2025

New Railway Line: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। कोटा-रामगंजमंडी-भोपाल रेलमार्ग और कोटा-उज्जैन रेलमार्ग के बाद अब राजस्थान और MP को जोड़ने के लिए कोटा रेल मंडल की ओर से कोटा-श्योपुर मार्ग का सर्वे और DPR का काम पूरा कर लिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मार्ग को स्वीकृति मिलते ही भूमि अवाप्ति कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, वहीं मार्ग पर श्योपुर से ग्वालियर को नैरोगेज से ब्रॉडगेज करने का काम जोर-शोर से चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, कोटा-श्योपुर-ग्वालियर तक राजस्थान और MP के बीच नया रेल रूट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कोटा से श्योपुर होते हुए ग्वालियर तक की कनेक्टिविटी बन जाएगी। पूरा रूट इलेक्ट्रिफाइड होने से इस पर तेज गति से ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा। Rajasthan Madhya Pradesh New Railway Line

लोगों को मिलेगा फायदा

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान व MP दोनों राज्यों के बीच इस रेल मार्ग का फायदा तीनों जिलों के लाखों लोगों को मिलेगा। कोटा-श्योपुर-ग्वालियर तक 284 KM लंबे रेलमार्ग से तीनों जिले के रेल सेवा से वंचित कई गांव रेल सेवा से जुड़ेंगे। इस परियोजना के लिए करीब 375 करोड़ रुपए की DPR तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजी गई है। Rajasthan Madhya Pradesh New Railway Line

मिली जानकारी के अनुसार, इस DPR के मंजूर होते ही कोटा-श्योपुर तक नई रेल लाइन के लिए 584 हैक्टेयर भूमि अवाप्त की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, कोटा से श्योपुर के बीच करीब 103 KM लंबा नया रेलमार्ग बनेगा। उधर, MP में श्योपुर से ग्वालियर तक नैरोगेज लाइन के स्थान पर करीब 180 KM ब्रॉडगेज लाइन बिछाने का काम जोरों पर है। Rajasthan Madhya Pradesh New Railway Line

जिले में 8 स्टेशन

जानकारी के मुताबिक, कोटा-श्योपुर के बीच करीब 103 KM क्षेत्र में बिछाई जाने वाली बड़ी रेल लाइन पर कोटा जिले में 8 स्टेशन पीपल्दा, गणेशगंज, दोस्तपुरा, बड़ौद, उम्मेदपुरा, सुल्तानपुर स्टेशन बनाए जाएंगे। दीगोद व मोतीपुरा चौकी इस रेलमार्ग पर पहले से स्टेशन बने हुए हैं। कोटा से श्रीमाधोपुर तक पहले ही स्टेशन है। ऐसे में श्रीमाधोपुर होते हुए श्योपुर तक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। Rajasthan Madhya Pradesh New Railway Line

DPR भेजा

मिली जानकारी के अनुसार, कोटा-श्योपुर रेल लाइन परियोजना का सर्वे करने के बाद DPR बनाकर रेल मंत्रालय को भेज दी गई है। स्वीकृति मिलते ही योजना का काम शुरू हो जाएगा। 

जरूरी खबरें